5 Dariya News

जियोनी ने 'एक्स1' स्मार्टफोन 8,999 रुपये में उतारा

5 Dariya News

नई दिल्ली 21-Aug-2017

चीन के स्मार्टफोन निर्माता जियोनी ने सोमवार को एक नया स्मार्टफोन 'एक्स1' 8,999 रुपये में लांच किया, जो फिंगरप्रिंट सेंसर की क्षमता से लैस है। जियोनी एक्स1 में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनेल स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है। जियोनी इंडिया के निदेशक (बिजनेस इंटेलीजेंस और प्लानिंग) आलोक श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, "हम एक्स1 को लांच करके खुश हैं, जिससे निश्चित रूप से हमारे यूजर्स भी खुश होंगे।"इस स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले, 6 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर सीपीयू है। यह एंड्रायड 7.0 ओएस पर आधारित 'एमिगो 4.0' यूआई पर चलता है। कंपनी जल्द ही देश में किफायती श्रेणी में कई स्मार्टफोन लांच करने वाली है।