5 Dariya News

हिमुड़ा के कर्मियों को 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता तथा 4 प्रतिशत अंतरिम राहत

5 Dariya News

शिमला 21-Aug-2017

शहरी विकास, आवासीय तथा शहर एवं नगर नियोजन मंत्री एवं हिमुड़ा के अध्यक्श श्री सुधीर शर्मा की अध्यक्शता में आज यहां हिमुड़ा के निदेशक मण्डल की 43वीं बैठक का आयोजन किया गया। निदेशक मण्डल ने कर्मचारियों को 1 अगस्त, 2017 से 4 प्रतिशत अन्तरिम राहत के साथ 1 जनवरी, 2017 से देय 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता प्रदान करने को स्वीकृति प्रदान की।  निदेशक मण्डल ने 143.65 करोड़ रुपये की लागत से शिमला के विकास नगर में व्यावसायिक परिसर, 2.68 करोड़ रुपये की लागत से परवाणु में व्यावसायिक परिसर में 6 दुकानें तथा 2 हॉल, 6.83 करोड़ रुपये की लागत से परवाणु में व्यावसायिक परिसर में 52 दुकानों, 84 करोड़ रुपये की लागत से परवाणु के सैक्टर-2 में व्यावसायिक परिसर में 55 दुकानों, 6 फूडकोर्ट तथा 12 बूथों के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की। 

निदेशक मण्डल ने 6.32 करोड़ रुपये की लागत से बद्दी के कालुझण्ड़ा में व्यावसायिक परिसर में फूडकोर्ट तथा हॉल, 1.64 करोड़ रुपये की लागत से आंशिक स्वःवित्तपोशित योजना के अर्न्तगत धर्मशाला के मोहली (सिद्धपुर) में 8 फ्लैट के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की।इसके अतिरिक्त निदेशक मण्डल ने 17.89 करोड़ रुपये की लागत से मण्डी जिला के रजवाड़ी में हाऊसिंग कॉलोनी के निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की। निदेशक मण्डल ने पालमपुर के बिंद्रवान में 9 करोड़ रुपये की लागत से फ्लैटों व कार पार्किंग के निर्माण के लिए भी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में इंजीनियर यशवन्त छाजटा, हिमुड़ा के उपाध्यक्श श्री विकास कपूर, गैर अधिकारिक सदस्य, राज्य सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव (आवासीय, शहरी एवं नगर नियोजन तथा शहरी विकास) श्रीमती मनीशा नन्दा, शहरी विकास विकास विभाग के निदेशक डा. डी.के. गुप्ता, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, हि.प्र. लोक निर्माण विभाग के तथा हिमुड़ा के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।