5 Dariya News

युनिवर्सल गु्रप के नरसिंग विद्यार्थियों ने गाँवों की औरतों को माँ के दूध की बतायी महत्तता

एस.एम.ओ डा. सोढी का नेतृत्व में लालड़ू के गाँवों में औरतें को किया गया जागरूक

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 21-Aug-2017

यूनिवर्सल गु्रप के नरसिंग कालेज की छात्राएँ की तरफ से लालड़ू हलके के गाँवों में जा कर गाँव की औरतें को माँ के दूध की महत्ता सम्बन्धित जागरूक किया। इस मुहिम में लालड़ू के एस एम ओ डा. प्रिंस सोढी का नेतृत्व में इलाको की औरतें को सबंधित विषय पर जागरूक किया। इस के साथ ही इन छात्राएँ ने अपने हाथों के साथ पोस्टर बना कर उन पर माँ के दूध की महत्ता सम्बन्धित सलोगन लिख कर गाँवों में जाकर रैली भी निकाली। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए क्लिनीकल इंस्ट्रक्टर मनजूला ने अपने संबोधन में कहा कि माँ का दूध बच्चे और माँ के लिए बेहद फ़ायदेमंद है। इस मौके उन माँ के दूध सम्बन्धित विसथारपूरवक जानकारी देते कहा की माँ के दूध की महत्ता और दूध पिलाने के माँ को महत्वपूर्ण लाभ होते हैं। जिस के साथ माँ को छाती के कैंसर से बचाव होता है। उन कहा कि पहले छह महीने बच्चे को सिफर् माँ का दूध ही देना चाहिए और दो साल तक के बच्चे को भी ख़ुराक साथ साथ माँ का दूध पिलाना भी ज़रूरी है। जिस के साथ बच्चो के विकास में विस्तार होता है।सैमीनार को संबोधन करते नरसिंग ट्युटर सुखदीप कौर ने मां को बच्चों को दूध पिलाने के तौर तरीकों बारे बताया जिससे बच्चे को ठीक ढंग के साथ दूध पिलाया जाये और दूध पिलाने के बाद बच्चे को डकार दिलाया जाये जिस के साथ बच्चे को उलटा और टट्टियाँ कम लगतीं हैं। इस मौके पर ओर कई माहिरों ने भी सबंधित विषय पर गाँव वासियों के साथ अहम जानकारी सांझी की।