5 Dariya News

विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने कारगिल में महबूबा मुफ्ती से भेंट की

जिले के लिए जोजिला सुरंग, अन्य विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया

5 Dariya News

श्रीनगर 20-Aug-2017

विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने आज मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, जो लद्दाख क्षेत्र के 3 दिवसीय दौरे पर हैं, से भेंट की।इन प्रतिनिधिमंडलों ने केन्द्र सरकार द्वारा मंजूर की गई जोजिला सुंरग के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने नये पाठयक्रमों को शुरू करने, अधिक आवास सुविधाओं के निर्माण आदि के लिए कारगिल डिग्री कालेज में सुविधाओं को बढ़ाने हेतु उनकी घोशणा के लिए भी महबूबा मुफ्ती को धन्यवाद दिया।विधायक असगर करबलाई के नेतृत्व में कांग्रेस दल के प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कारगिल के लिए हवाई सेवा शुरू करने, टेलीफोन सम्पर्क को बहाल करने, कश्मीर विश्वविद्यालय के सैटेलाईट कैम्पस में अधिक पाठयक्रमों को शामिल करने तथा जिले में चिकित्सकों तथा अर्ध चिकित्सकों के खाली पदों को भरने की मांग की।पीडीडी तथा बीजेपी के प्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री के समक्ष इसी तरह की मांगां को रखा  तथा जोजिला सुरंग पर यथाशीघ्र कार्य शुरू करने की मांग की। इमाम खोमिनी मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा भी यही मांगे रखी गई जिन्होंने तुरतुक से हानो सड़क के स्तर को बढ़ाने की मांग भी की।कारगिल टूर एंड ट्रैवल उद्योग के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिशानिर्देश एवं समर्थन के लिए एक अलग से पैकेज के लिए उनके प्रयासों हेतु महबूबा मुफ्ती का आभार जताया।स्थानीय कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने क्शेत्र में कार्य कर रहे केन्द्र सरकारी कर्मचारियों के पक्श में भत्ता मंजूर करने की मांग की। छात्रों ने किराया छूट, छात्रवृति आदि जैसी सुविधाओं की मांग की। उन्होंने कालेज में एक पूर्ण समय प्रिंसिपल नियुक्त करने की मांग भी की।जंस्कार के काउंसिलरों के एक समूह ने पर्यटन अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के प्रोत्साहन की मांग की। उन्होंने पदुम में एक बैंक शाखा तथा जंस्कार में एक दमकल स्टेशन बनाने की मांग की।मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडलों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा रखी गई मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए कदम उठाये जाएंगे।