5 Dariya News

डॉ. निर्मल सिंह ने कारगिल में ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास विभागों की विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया

बेहतर ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली पर बल दिया

5 Dariya News

श्रीनगर 20-Aug-2017

उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने आज कारगिल कस्बे में तथा आसपास विभिन्न ऊर्जा परियोजनाओं तथा आवास एवं शहरी विकास कार्यों का निरीक्षण किया।उपमुख्यमंत्री ने कुरबाथंग में 20 मेगावाट के रिसिविंग स्टेशन का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों और अभिंताओं को आम लोगों को बेहतर बिजली उपलब्ध करवाने के लिए समर्पणभाव से कार्य करने के निर्देश दिये।उपमुख्यमंत्री ने कुरबाथंग में 100 एमवीए क्षमता वाले ग्रिड स्टेशन का निरीक्षण भी किया तथा उन्होंने ग्रिड तथा 220 केवीए ट्रांसमिशन लाईन को यथाशीघ्र पूरा करने पर बल दिया। यह परियोजना 9.27 करोड़ रु. की राशि से पूरी की जा रही है जिसके आगामी वर्श तक पूरा होने की संभावना है।3 मेगावाट इकबाल परियोजना के निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को यहां के कार्यों के नवीनीकरण को यथाशीघ्र पूरा करने को कहा।पीडीडी के ऊर्जा विकासायुक्त असगर अली मजाज, एसई ऊर्जा लद्दाख गुलाम अहमद मीर, एमएंडआरई तथा एसटीडी के कार्यकारी अभियंताओं के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी तथा अभियंता उपमुख्यमंत्री के साथ थे।इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कारगिल कस्बे तथा आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न आवास एवं शहरी विकास कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने टीटीचुमिक तथा कुरबाथंग में कचरा निश्कासन स्थलों का निरीक्षण भी किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को उचित ठोस कचरा प्रबंधन के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये।उपमुख्यमंत्री ने नये बस स्टैंड कारगिल का निरीक्षण कर अधिकारियों को गली में बेचने आने वालों के लिए स्थाई ढांचे बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को यथाशीघ्र इस सम्बंध में डीपीआर तैयार करने को कहा।