5 Dariya News

कांग्रेस ने की योगी के 'पिकनिक स्पॉट' बयान की आलोचना

5 Dariya News

नई दिल्ली 19-Aug-2017

कांग्रेस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में बैठें लोगों पर गोरखपुर को पिकनिक स्थल बनाए जाने के बयान को गोरखपुर के एक अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी के चलते हुई बच्चों की मौत का तौहीन कहकर आलोचना की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आदित्यनाथ ने अपने बयान से असहाय एवं गरीब बच्चों की स्मृति की तौहीन की है।सिंघवी ने यहां एक संववाददाता सम्मेलन में कहा, "वह (आदित्यनाथ) सही कह रहे हैं कि गोरखपुर पिकनिक स्थल नहीं है.. बल्कि लापरवाही, जवाबदेही की कमी और निष्ठुरता के चलते यह जगह हत्या स्थल बन चुका है।"उन्होंने आदित्यनाथ पर इस तरह की 'छिछली राजनीति' कर चिकित्सकीय लापरवाही पर बहस को कमतर करने का आरोप भी लगाया।सिंघवी ने कहा, "मैं जनता पर छोड़ता हूं कि वही फैसला करें कि राहुल गांधी के गोरखपुर दौरे पर राजनीतिक लाभ लेने की उद्विग्नता में उन्होंने (आदित्यनाथ) इस बेहद गंभीर, भयावह और त्रासद घटना को कमतर नहीं किया है और क्या यह मृत बच्चों की स्मृति की तौहीन नहीं है।"

उन्होंने कहा कि लोग घटनास्थल पर जागरूकता फैलाने और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए पहुंचते हैं।आदित्यनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को 'युवराज' और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 'शहजादा' की संज्ञा देते हुए कहा कि उनकी गोरखपुर को पिकनिक स्थल बनाने की कोशिशों को लोग अस्वीकार कर देंगे।गौरतलब है कि गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले सप्ताह कथित तौर पर ऑक्सिजन की कमी के चलते 70 से अधिक बच्चों की मौत हो गई।सिंघवी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित राजपुर गांव में भाजपा नेता द्वारा संचालित गोशाला में कथित तौर पर चारे और चिकित्सा की कमी के चलते 200 गायों की मौत पर भाजपा पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप भी लगाया।उन्होंने कहा, "गोरक्षा की नई परिभाषा सड़क पर चलने वाले निर्दोष अल्पसंख्यकों की हत्या है।"