5 Dariya News

शत्रु ताकतों के प्रति सचेत रहें : मुख्तार अब्बास नकवी

5 Dariya News

गांधीनगर 19-Aug-2017

देश के अल्पसंख्यक वर्ग के सशक्तीकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को लोगों से अपील की है कि वे विश्वास और विकास के माहौल को भंग करने की कोशिश में लगे शत्रु ताकतों से बचकर रहें। एक समारोह में हिस्सा लेने आए संसदीय कार्य मंत्री नकवी ने कहा, "हमें इन तत्वों के खिलाफ सचेत रहने की जरूरत है। देश का हर वर्ग और समुदाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास और विकास के माहौल का अनुभव कर रहा है।"नकवी ने कहा कि 'असुरक्षा का काल्पनिक वातावरण' तैयार कर ये ताकतें माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं।उन्होंने कहा कि सरकार का एजेंडा तुष्टिकरण के बिना सशक्तीकरण, समावेशी विकास और अंत्योदय है।नकवी ने कहा, "हमारा मूल एजेंडा सबका साथ सबका विकास का है। किसी भी धर्म, जाति या समुदाय के खिलाफ भेदभाव की कोई जगह नहीं है। अन्य सभी लोगों की तरह अल्पसंख्यक भी भारत में सुरक्षित हैं।"उन्होंने कहा, "अल्पसंख्यक, दलित, किसान, महिलाएं और हर वर्ग राष्ट्रनिर्माण में बराबर सहयोग दे रहा है। सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक सौहार्द में ही भारत की खूबसूरती है। लेकिन कुछ लोग इस ताने-बाने को तोड़ना चाहते हैं। इस तरह के तत्वों को मात देने के लिए हमें एकजुट होने की जरूरत है।"