5 Dariya News

फरहान अख्तर ने अपने पैतृक गांव खैराबाद का मुआयना किया

5 Dariya News

मुंबई 19-Aug-2017

फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' का जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं और जब फिल्म का नाम ही लखनऊ हो तो लखनऊ जाना तो बनता ही है। ऐसे में अभिनेता ने हाल ही में लखनऊ जाकर अपनी फिल्म का प्रचार तो किया ही, लेकिन लखनऊ के पास के खैराबाद से फरहान का खास लगाव है।दरहसल खैराबाद से फरहान के परदादा फजल-ए-हक खैराबादी ताल्लुख रखते हैं जो 1857 के क्रांतिकारी विद्रोह में शामिल थे। उन्हें अंग्रेजी के खिलाफ जिहाद के पक्ष में फतवा जारी करने के लिए याद किया जाता है, जिन्हें बाद में कालापानी भेज दिया गया था। वह न केवल एक क्रांतिकारी थे, बल्कि एक दार्शनिक, कवि और धार्मिक विद्वान भी थे।फजल-ए-हक लखनऊ में मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। इसिलए खैराबाद के इतने पास आकर इस जगह को देखने का मौका फरहान अपने हाथ से जाना नही देना चाहते थे।यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी।