5 Dariya News

मुफ्त कानूनी सलाह के शिविर लगाने पर एडवोकेट अभिनय शर्मा को आवाज-ए-हिंदुस्तान ने सम्मानित किया

5 Dariya News

पंचकूला 18-Aug-2017

आवाज-ए-हिंदुस्तान संग़ठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट के एड्वोकेट अभिनय शर्मा और उनकी धर्मपत्नी एडवोकेट निवेदिता शर्मा को समाज के गरीब दबे कुचले लोगो को मुफ्त कानूनी शिक्षा देने पर व समाज मे लोगो को कानूनी अधिकार दिलाने पर प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया । शांडिल्य ने उन्हें ये सम्मान सेक्टर-12 में दिया । अभिनय शर्मा चंडीगड़ हाईकोर्ट में जरूरतमंदो के लिए विशेष कानूनी जागरूक शिविर लगा रहे हैं । आवाज-ए- हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिलय ने अभिनय शर्मा की पत्नी को भी दोशाला देकर सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि आज आजाद भारत मे लोगो को मुफ्त में उनके अधिकार बताने वाले सही मायनों में देश भक्त हैं और शहीदो की सोच पर पहरा दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि हाल ही में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर हाई कोर्ट चंडीगढ़ में अभिनय शर्मा और उनकी पत्नी एड्वोकेट निवेदिता शर्मा ने मुफ्त जनहित याचिका दायर की जो सनातन धर्म को बचाने और मजबूत करने की पहल थी । इस मौके पर एडवोकेट अभिनय शर्मा व निवेदिता शर्मा ने कहा कि उनकी ये मुहिम जारी रहेगी । इस मोके पर संगठन के हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर, हिमाचल के प्रभारी एवं पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरबंस लाल,राममेहर शर्मा,रविकांत शर्मा भी मौजूद थे ।