5 Dariya News

सुभाषचन्द्र बोस की कुर्बानी महात्मा गांधी से बड़ी,नोटों पर छपे फोटो- वीरेश शांडिल्य

सुभाष चन्द्र बोस को उनकी 72वीं पुण्यतिथि पर किया याद, शांडिल्य बोले-देश को आज फिर है आजाद हिन्दू फ़ौज की जरूरत, बॉस की प्रतिमा संसद में व फोटो नोट पर छपे - आवाज़-ए-हिंदुस्तान

5 Dariya News

अम्बाला 18-Aug-2017

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा फिर इस नारे की इस भारत को जरूरत है फिर आज़ाद हिन्द फ़ौज की इस भारत को जरूरत है और इस भारत को सुभाष चन्द्र बोस की जरूरत है उपरोक्त शब्द आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने बोस की 72वीं पुण्यतिथि पर कहे l इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,लखविन्द्र सिंह साधापुर,सुरेश शर्मा,केसर सिंह,संजीव विक्टर,सुभाष वालिया,अशोक अग्रवाल,नवरत्न गर्ग,अंकुर अग्रवाल,गुरचरन सिंह बलिस सहित भारी तादाद में आवाज़-ए-हिंदुस्तान के सदस्य मौजूद थे l वीरेश शांडिल्य ने आज आवाज़-ए-हिंदुस्तान की तरफ से एक प्रस्ताव सर्वसम्मती से प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी व लोकसभा स्पीकर के नाम भेजा और मांग की आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा संसद परिसर में लगाईं जाए और आने वाली नई करंसी पर सुभाष चन्द्र बोस का चित्र लगाया जाए l उन्होंने कहा बोस भारत के सही मायनों में बापू है और उनको यह सम्मान दिया जाना चाहिए l आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा की बापू गाँधी से बड़ी कुर्बानी है सुभाष चन्द्र बोस की लेकिन उनकी कुर्बानी को लेकर सरकार गंभीर नहीं वही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कहा की बोस कोलकाता के थे इसलिए भारतीय करंसी पर उनका चित्र छपवाने को लेकर पश्चिम बंगाल भी ताल में ताल मिलाये l शांडिल्य ने बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और तमाम सदस्यों को देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने व आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की शपथ दिलाई l