5 Dariya News

कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पहाड़ी सूबों को विशेष रियायते देने पर रोष प्रकट

ऐसी रियायतें पंजाब को देने का मामला केंद्र सरकार के पास उठायेंगे-मुख्य मंत्री

5 Dariya News

चंडीगढ़ 18-Aug-2017

पहाड़ी सूबों को विशेष रियायतें देने संबंधी केंद्र सरकार के फ़ैसले का विरोध करते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि वह पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों और कंडी क्षेत्रों को भी ऐसी रियायतें देने की मांग उठायेंगे।आज यहां पंजाब कला भवन में फोटो जर्नालिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा लगाई फोटो प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के सरहदी और कंडी क्षेत्रों में भी कई तरह की समस्याएं हैं जिस कारण केंद्र सरकार द्वारा पहाड़ी सूबों को दी रियायतों की तरह यह इलाके भी ऐसीं रियायतों के हकदार हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार ने इससे पहले भी केंद्र सरकार के पास यह मामला उठाया था और अब ओर ज़ोरदार ढंग के साथ यह मामला उठाया जायेगा।डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम संबंधी आने वाले फ़ैसले पर पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी को भी सूबे के अमन-चैन में विघ्न डालने की इजाज़त नहीं दी जायेगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने पुलिस विभाग को पंजाब में अमन-शांति को भंग करने की किसी भी कोशिश के प्रति चौकस रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सूबे की तरक्की और ख़ुशहाली को यकीनी बनाने के लिए अमन-शान्ति को हर हाल में कायम रखा जायेगा।

फ़सली कजऱ् की माफी संबंधी डा. टी हक कमेटी की सिफारशों संबंधी पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट हासिल कर ली है और इस को पढ़कर किसानों के हित में उचित फ़ैसले लिए जाएंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट के साथ जूझ रही किसानी की मदद के लिए उनके कजऱ्े की अदायगी के लिए सरकार को अतिरिक्त कजर्े की ज़रूरत है।एक अन्य प्रशन के उत्तर में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि रेत की खड्डों की नीलामी और बिजली एवं सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत सिंह विरूद्ध लगे दोषों संबंधी जस्टिस नारंग की रिपोर्ट को जांचने के लिए दूसरी कमेटी नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि,''मैंने रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेज दी जो इस रिपोर्ट की जांच करने के लिए अन्य आधिकारियों को शामिल कर सकते हैं।आम आदमी पार्टी में से निकाले नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर के कांग्रेस में आने के अनुमान संबंधी मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे छोटेपुर उनके अच्छे मित्र हैं परन्तु पिछले दो महीनों से मुलाकात नहीं हुई।इस मौके मुख्यमंत्री ने प्रमुख फोटोग्राफर एस. पॉल के देहांत पर दुख का प्रगट किया है जो बुद्धवार को नयी दिल्ली में चल बसे थे। इस अवसर पर अवार्ड विजेता फोटो जर्नलिस्ट की याद में दो मिनट का मौन भी रखा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वर्ष के बेहतरीन फोटोग्राफर के लिए ट्राफी का ऐलान किया जो प्रत्येक वर्ष दिसंबर महीने में दी जायेगी।विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर लगाई प्रदर्शनी दौरान मुख्यमंत्री ने भी कुछ तस्वीरें देखीं। उन्होंने गत् समय दौरान इनमें से कुछ तस्वीरें अखबारों में छपीं होने को याद किया। उन्हों ने राजनीतिज्ञों की विशेष अंदाज़ में खिंचीं तस्वीरों का जि़क्र किया जिनमें अदाकार और संसद सदस्य किरण ख़ेर की झूला झूलते की तस्वीर शामिल है।मुख्यमंत्री ने कुछ फोटो जर्नलिस्टें को बेहतरीन कारगुज़ारी के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कठिन स्थितियों के बावजूद उन्होंने अपने लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता हासिल की।इस मौके फोटो जर्नलिस्ट संतोख सिंह ने मुख्य मंत्री को यादगारी चिह्न भेंट किया।इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में 59 फोटोग्राफरों की 109 तस्वीरों की नुमायश लगाई गई है। इसके इलावा पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर और कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से खिंचीं गई तस्वीरों भी नुमायश में शामिल की गई हैं। अपनी, तस्वीरों का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने यह काफी समय पहले दक्षिणी अफ्रीका में खिंचीं थी।उद्घाटनी समागम दौरान उनके इलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, सलाहकार मुख्य मंत्री बी.आई.एस. चाहल, मोहाली के विधायक बलबीर सिंह सिद्धू और पंजाब कला परिषद की चेअरपर्सन सतीन्द्र सत्ती उपस्थित थे।