5 Dariya News

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा जंग -ए -आज़ादी यादगार को संपूर्ण करने के लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत

पंजाब दिवस के अवसर पर यादगार देश को समर्पित करने के लिए सहमति दी

5 Dariya News

चंडीगड़ 18-Aug-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जालंधर में करतारपुर में स्थित जंग -ए -आज़ादी के दूसरे चरण को संपूर्ण करने के लिए आज 15 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी करने की स्वीकृत दे दी है। इस यादगार का निर्माण कर रही पंजाब फ्रीडम मूवमैंट मेमोरियल फाउंडेशन की मीटिंग के पश्चात  एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मु यमंत्री ने एक नवंबर को पंजाब दिवस के अवसर पर यह यादगार देश को समर्पित करने की सहमति दे दी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह जो फाउंडेशन के चेयरमैन भी हैं, ने पंजाब बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड (पी.आई.डी.बी) को इस यादगार के  निर्माण और रखरखाव के लिए 8.12 करोड़ रुपए के अप्रयोग फंड फाउंडेशन को प्रयोग की इजाज़त देने के निर्देश दिये। यह यादगार भारतीय आज़ादी संघर्ष में पंजाब के योगदान को मूर्तिमान करती है। मु यमंत्री ने कहा कि यह यादगार हमारी आज की पीढ़ी को अपनी पृष्टभूमि के साथ जोड़ेगी।संस्कृतिक मामले एवं पर्यटन मंत्री नवजोत सिद्धू ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पहले चरण का कार्य  जून, 2017 में पूरा किया जा चुका है और दूसरे चरण का काम भी आगामी दो महीनों में मुकमल करने का भरोसा दिया।इस से पहले फाउंडेशन के सदस्यों ने मु यमंत्री के आगे प्रोजेक्ट के पहले पड़ाव की संपूर्णता पर प्रस्तुति दी।

फाउंडेशन के सदस्य सचिव डा. बरजिंदर सिंह हमदर्द ने कहा कि इस यादगार ने भारतीय आज़ादी संघर्ष के महान योद्धाओं भाई महाराज सिंह से लेकर शहीद भगत सिंह की महानता को फिर बयान करने का विशेष मौका प्रदान किया है जिन्होंने अपनी मातृ भूमि की ख़ातिर जानें कुर्बान कर दीं। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढीयां इस यादगार के द्वारा अपने गौरवमयी पृष्टभूमि संबंधी अवगत्  होंगी।करतारपुर में 25 एकड़ क्षेत्रफल में बने 315 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्राजैकट को जून 2012 में स्वीकृत दी गई थी। बालीवुड हस्ती शाम बेनेगल जैसी मशहूर श शीयतों को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था ताकि इस यादगार के असल उद्देश्य को यकीनी बनाया जा सके। डा. हमदर्द ने बताया कि यह यादगार कला का अद्धभुत नमूना है जहाँ एक बुर्ज, सैमीनार हाल, ऑडीटोरियम, मूवी हाल, कैफेटेरिया, पुस्तकालय, लेजर शो के लिए ओपन एयर थियेटरऔर एक एमफि़थिएटर बने हुए हैं।मीटिंग में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल मुख्यमंत्री के मु य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, प्रमुख सचिव पर्यटन जसपाल सिंह और डायरैक्टर-कम -मैनेजिंग डायरैक्टर पर्यटन शिवदुलार सिंह ढिल्लों उपस्थित थे।