5 Dariya News

मीर जहुर अहमद ने युवाओं से खेल गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया

जेएंडके ताई बाक्सिंग खिलाड़ियों के साथ बातचीत की

5 Dariya News

श्रीनगर 17-Aug-2017

वन एवं पर्यावरण, पशु एवं भेड़ पालन राज्य मंत्री मीर जहुर अहमद ने आज जेएंडके ताई बाक्सिंग खिलाडियों के साथ बातचीत की। मंत्री, जो जेएंडके ताई बाक्सिंग के मानद प्रधान भी हैं, ने कन्याकुमारी भारत में 4 से 6 अगस्त 2017 को आयोजित की गई। प्रथम साउथ एशियन चैम्पियनशिप में स्वर्ण एवं कांस्य पदक प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी।यह चैम्पियनशिप वर्ल्ड ताई बाक्सिंग  फेडरेशन के अंतर्गत ताई बाक्सिंग इंडिया फेडरेशन द्वारा आयोजित की गई थी।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मंत्री ने युवाओं से खेल गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया।  खेलों के महत्व को जीवन मे अनिवार्य बताते हुए मंत्री ने कहा कि ये युवाओं के मध्य अनुशासन, आत्मविश्वास एवं एकता लाते है। 

जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों को पदक जीतने की बधाई देते हुए मंत्री ने उन्हें राश्ट्र तथा अंतर्राश्ट्रीय स्तरों पर भाग लेने हेतु अपने कौशल को बढ़ाने के लिए कहा।मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में खेल ढांचों को बढ़ाने तथा इसके प्रोत्साहन हेतु हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में विभिन्न कदम उठाये जा रहे है तथा राज्य में भौतिक शिक्षा के प्रोत्साहन पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है।मीर जहुर ने जेके ताई बाक्सिंग खिलाड़ियों को पूर्ण प्रोत्साहन देने हेतु सरकारी डिग्री कालेज पाम्पोर के शिक्षिकों का आभार जताया। जम्मू कश्मीर के दो खिलाड़ियों मोहम्मद योनिस शाह तथा इनायत युसूफ ने 65 से 70 किलोग्राम तथा 60 से 65 किलोग्राम में चैम्पियशिप का स्वर्ण तथा कास्ंय पदक हाासिल किया।इसके उपंरात मंत्री ने खिलाडियों के मध्य प्रमाणपत्र भी वितरित किये।