5 Dariya News

आई.टी.सी द्वारा पंजाब में संगठित फूड पार्क में आगे ओर निवेश बढ़ाने का फैसला

प्रोजैक्ट की शुरुआत अक्तूबर से, सूबे में 5000 नौकरियां पैदा होने की संभावना

5 Dariya News

चण्डीगढ़ 16-Aug-2017

भारत की बहु-कारोबारी प्रमुख कंपनी आई.टी.सी लिमटिड ने अपने संगठित फूड पार्क में आगे ओर निवेश करने का फ़ैसला किया है। कपूरथला में इस का विस्तार 1700 करोड़ रुपए के साथ होगा।यह प्रगटावा बुधवार को आई.टी.सी के सी.ई.ओ संजीव पुरी के नेतृत्व में आये एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ एक बैठक दौरान किया।श्री पुरी ने मुख्यमंत्री को बताया कि कंपनी द्वारा इस वर्ष अक्टूबर से अपने कपूरथला के प्लांट से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने की योजना है। यह देश का अपने किस्म का सबसे बड़ा प्लांट है। आटा, बिस्कुट और स्नैक्स के इलावा इस प्लांट में जूस और डेयरी उत्पादों का भी उत्पादन किया जायेगा।बैठक की विस्तृत जानकारी देते हुए आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आई.टी.सी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के पास यह भी प्रगटावा किया कि यह कंपनी एक मिलियन टन गेहूँ के इलावा हर साल एक लाख टन आलू की भी सूबे में से अपने फूड पार्क के लिए खरीद करेगी। यह फूड पार्क पंजाब के लोगों के लिए 5000 नौकरियां पैदा करेगा।

मुख्यमंत्री ने सूबा सरकार से संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये कि वह कंपनी की हर संभव मदद करें जिससे यह अक्तूबर की निर्धारित तारीख़ तक फूड पार्क को कार्यशील करने के समर्थ हो सके।इस फूड पार्क के लिए 2013 में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे और आई.टी.सी द्वारा ओर निवेश के साथ इस का प्रसार किया जायेगा। इसकी तरफ से पहले ही सूबे में तीन होटल चलाए जा रहे हैं। इस प्रोजैक्ट का शुरुआती निवेश 680 करोड़ रुपए का था जो 2015 में बढ़ाकर 1400 करोड़ रुपए और अब 1700 करोड़ रुपए कर दिया है।निवेश में विस्तार करने के लिए संशोधित स्वीकृति प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री की सहमति प्राप्त करन के इलावा श्री पुरी ने जी.एस.टी के कंपनी के लाभ पर पडऩे वाले प्रभाव बारे चिंता प्रकट की। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वफद को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार यह यकीनी बनाने के लिए कंपनी को पूरी मदद देगी कि जी.एस.टी के कारण कंपनी को कोई भी नुक्सान न हो।मुख्य मंत्री ने सी.ई.ओ इनवैस्ट पंजाब को निर्देश दिए कि वह कंपनी की तरफ से उठाए गए सभी मुद्दों का जायज़ा लें ताकि उन्हें पहल के आधार पर हल किया जा सके।इस मौके उपस्थित अन्यों में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह और सी.ई.ओ इनवैस्ट पंजाब डी.के. तिवाड़ी शामिल थे।