5 Dariya News

देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 322 अंक ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 16-Aug-2017

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 321.86 अंकों की तेजी के साथ 31,770.89 पर और निफ्टी 103.15 अंकों की तेजी के साथ 9,897.30 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 117.21 अंकों की तेजी के साथ 31,566.24 पर खुला और 321.86 अंकों या 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 31,770.89 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,805.99 के ऊपरी और 31,399.35 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (3.57 फीसदी), सिप्ला (3.54 फीसदी), आईटीसी (3.01 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.00 फीसदी) और सनफार्मा (2.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में एनटीपीसी (1.05 फीसदी), एशियन पेंट (1.01 फीसदी), पॉवरग्रिड (0.80 फीसदी), कोल इंडिया (0.67 फीसदी) और ल्यूपिन (0.56 फीसदी) प्रमुख रहे। 

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 189.72 अंकों की तेजी के साथ 15,282.34 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 201.61 अंकों की तेजी के साथ 15,610.81 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.70 अंकों की तेजी के साथ 9,825.85 पर खुला और 103.15 अंकों या 1.05 फीसदी तेजी के साथ 9,897.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,903.95 के ऊपरी और 9,773.85 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (2.49 फीसदी), धातु (1.72 फीसदी), ऑटो (1.62 फीसदी), वित्त (1.42 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (0.13 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.05 फीसदी) शामिल रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,635 शेयरों में तेजी और 949 में गिरावट रही, जबकि 120 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।