5 Dariya News

पंजाब सरकार द्वारा 'घर-घर नौकरी देने के वायदे को पूरा करने के लिए लगातार रोजग़ार मेले आयजित किये जाएंगे : चरनजीत सिंह चन्नी

तकनीकी शिक्षा मंत्री चन्नी द्वारा पहले पड़ाव के अंतर्गत लगने वाले मेगा रोजग़ार मेलों का प्रोग्राम जारी, कैप्टन अमरिंदर सिंह 5 सितम्बर को 50 हज़ार नौजवानों को नियुक्ति पत्र देंगें तकनीकी शिक्षा मंत्री और बाकी कैबिनेट मंत्री रोजग़ार मेलों में करेंगे शिरकत

5 Dariya News

चंडीगढ़ 16-Aug-2017

पंजाब सरकार द्वारा 'घर- घर नौकरी देने के वायदे को पूरा करने के लिए लगातार रोजग़ार मेले आयोजित किये जाया करेंगे। इस मुहिम के पहले पड़ाव के अंतर्गत 21 से 31 अगस्त तक सूबे भर के सरकारी और निजी संस्थानों में रोजग़ार मेले लगाए जाएंगे। इस संबंधी आज यहां सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं, पॉलीटेकनिक, प्राईवेट यूनिवर्सिटियों और कालेजों के प्रतिनिधियों के साथ रोजग़ार मेलों की तैयारी संबधी बैठक करने के पश्चात जानकारी सांझी करते हुये तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 5 सितम्बर को मोहाली में मैगा रोजग़ार मेले दौरान 50 हज़ार नवयुवकों को नौकरियों के नियुक्ति पत्र देंगे।स. चन्नी ने इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुये कहा कि इन रोजग़ार मेलों को सिफऱ् इंजीनियरिंग तक सीमित न रखा जाये बल्कि दूसरे विभिन्न क्षेत्रों की हर स्तर की नौकरियां देने का प्रबंध इन रोजग़ार मेलों दौरान किया जाये। उन्होंने नवयुवकों को अपील की कि पंजाब सरकार द्वारा बनाऐ  222.द्दद्दठ्ठश्चह्वठ्ठद्भड्डड्ढ.ष्शद्व पोर्टल पर रजिस्टर हों जिससे उनको योग्यता अनुसार नौकरी बारे बताया जा सके और कंपनियों के पास इंटरव्यू करवाकर  नौकरी दिलाई जा सके।इस मौके तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को कहा कि वह निजी तौर पर मल्टीनेशनल, देश की अन्य बड़ी और सूबे की हर छोटी बड़ी कंपनी के साथ संबंध कायम करके रोजग़ार मेलों में शामिल होने का आह्वान करें। उन्होंने साथ ही कहा कि सभी कंपनियाँ को उत्साहित करो कि वह इस मुहिम में सरकार की हिस्सेदार बनकर अपनी ज़रूरत अनुसार अधिक से अधिक नवयुवकों को रोजग़ार दें।इस मौके तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह स्वयं इस रोजग़ार मुहिम की सीधी निगरानी कर रहे हैं। 

उन्होंने साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री साहब के आदेश हैं कि सभी डिप्टी कमिशनर रोजग़ार मुहिम को परम कार्य के तौर पर लें और सभी कंपनियों के साथ निजी तौर पर संपर्क करके इस मुहिम के साथ जुडऩे के लिए उत्साहित करें।इस मौके तकनीकी शिक्षा मंत्री ने रोजग़ार मेलों संबंधी अपना प्रोग्राम जारी करते हुये बताया कि वह 21 अगस्त को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं, 22 अगस्त को रियात एंड बाहरा, 23 अगस्त को महारजा रणजीत सिंह यूनिवर्सिटी, बठिंडा और गुरू काशी यूनिवर्सिटी बठिंडा, 25 अगस्त को लुधियाना, 26 अगस्त को चितकारा यूनिवर्सिटी, राजपुरा और सरकारी पोलीटेकनिक पटियाला, 27 अगस्त को लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, 28 अगस्त को अमृतसर, 29 अगस्त को फिऱोज़पुर और 30 अगस्त को पी.टी.यू और सी.टी.यू जालंधर में आयोजित किये जा रहे रोजग़ार मेलों में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने  बताया कि पंजाब के अन्य  कैबिनेट मंत्री साहिबान भी अलग अलग स्थानों पर आयोजित किये जाने वाले रोजग़ार मेलों में निजी तौर पर शिरकत करेंगे।इस मौके श्री जी. वजरालिंगम अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्रीमती भावना गर्ग सचिव तकनीकी शिक्षा, श्री परवीन थिंद, डायरैक्टर तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, श्री मोहनबीर सिंह, एडीशनल डायरैक्टर, श्रीमती दमनप्रीत कौर डी.डी.ए, और श्री नरिंदर पाल सिंह लांबा मौजूद थे, इनके इलावा स. सतनाम सिंह चांसलर चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूंआं, बी.एस. धालीवाल चांसलर गुरू काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो, श्री अशोक मित्तल चांसलर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, श्रीमती मधु चितकारा चांसलर चितकारा यूनिवर्सिटी राजपुरा, श्री एम.पी. ईशर वाइस चांसलर महाराजा रणजीत सिंह यूनिवर्सिटी भी बैठक में उपस्थित थे।