5 Dariya News

शहीदों ने हमारा भविष्य संवारने किए प्राण न्यौछावर किया : डॉ. रमन सिंह

5 Dariya News

रायपुर 15-Aug-2017

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीदों ने देशवासियों का भविष्य संवारने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में कहा, "अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि को अपना कर्तव्य समझा और हमारा भविष्य संवारने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। आजाद भारत में आंतरिक सुरक्षा और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की जो राष्ट्र-विरोधी और विकास-विरोधी गतिविधियां नक्सलवादियों ने संचालित की है, उसका मुकाबला स्थानीय जनता की ओर से सुरक्षा बलों के जवानों के साथ मिलकर दृढ़ता से किया जा रहा है।"रमन सिंह ने राजधानी के पुलिस परेड मैदान में राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया और ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली।मुख्यमंत्री ने नक्सलियों के विरुद्ध लड़ाई में सफलता के लिए केंद्र सरकार को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "वर्ष 2017 में 299 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है तथा 599 माओवादियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है। सुरक्षा बलों के अमर शहीदों को नमन, जो माओवादी हिंसा में शहीद हुए। प्रदेश और देश इन शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा।"

स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ और गुजरात सरकार ने संयुक्त कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक दल और जवान गुजरात के मुख्य समारोह में शामिल हुए। इसी तरह गुजरात के सांस्कृतिक दल और जवानों ने भी राजधानी रायपुर में हुए मुख्य कार्यक्रम में प्रस्तुति दी।मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और साहसिक निर्णयों के कारण देश में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने का शानदार वातावरण बना है। विदेशों में रहने वाले भारतवंशी भी अपनी मातृभूमि पर नाज कर रहे हैं। नई खनिज नीति से लेकर 106 उपग्रहों के एक साथ प्रक्षेपण तक, धरती से आसमान तक हर क्षेत्र में सफलताएं दर्ज हुई है।"रमन ने कहा, "प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 की रूपरेखा भी देश के सामने रख दी है कि जब भारत आजादी की 75वीं साल-गिरह मनाएगा तो नए भारत की तस्वीर कैसी होनी चाहिए? जीएसटी लागू कर देश के आर्थिक एकीकरण का सपना प्रधानमंत्री ने पूरा किया है। छत्तीसगढ़ में हमने तत्काल प्रभाव से परिवहन नाके हटाकर अपनी भागीदारी निभाने की शुरुआत कर दी है।"