5 Dariya News

सरकार 20 विश्वविद्यालयों को विश्वस्तरीय बनाएगी : नरेंद्र मोदी

5 Dariya News

नई दिल्ली 15-Aug-2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार 20 विश्वविद्यालयों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में लालकिले के प्राचीर से कहा कि सरकार ने विश्वविद्यालयों को बंदिशों से आजाद कर उन्हें विश्वस्तरीय बनने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।मोदी ने कहा, "हमने 20 विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे अपने भाग्य खुद तय करें। सरकार उनके कामकाज में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी। इसके अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये तक का कोष मुहैया कराना चाहती है।"उन्होंने कहा, "हमने उनसे अपील की है और मुझे भरोसा है कि हमारे देश के शैक्षिक संस्थान निश्चित रूप से आगे आएंगे और इसे सफल बनाएंगे।"मोदी ने कहा कि सरकार ने पिछले तीन सालों के दौरान छह आईआईटी, सात नए आईआईएम और आठ नए आईआईआईटी स्थापित किए हैं।उन्होंने कहा, "हमने शिक्षा को रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए जमीनी काम भी किए हैं।"