5 Dariya News

साल भर में 25 कौशल विकास केंद्र खुलेंगे : अरविंद केजरीवाल

5 Dariya News

नई दिल्ली 15-Aug-2017

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 25 से ज्यादा कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे और साथ ही उन्होंने डेंगू व चिकनगुनिया से लड़ने का वादा किया। मुख्यमंत्री ने छत्रसाल स्टेडिम में स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा, "साल भर के भीतर हम 25-30 कौशल विकास केंद्र दिल्ली में खोलेंगे।"केजरीवाल ने कहा कि ये केंद्र पहले साल में 25,000 युवकों को रोजगार पाने के लिए प्रशिक्षित करेंगे।उन्होंने कहा, "जहां कही भी मैं जाता हूं वहां सिर्फ एक ही मांग होती है कि हमारे बच्चों को रोजगार दीजिए। नौकरियां देने के लिए प्रायोगिक आधार पर हमने कौशल विकास केंद्र बनाए हैं, जहां 1,200 छात्र अध्ययन कर रहे हैं।"मुख्यमंत्री ने कहा कि कक्षा 12वीं पूरा करने के बाद कौशल विकास एक साल का पाठ्यक्रम है। प्रशिक्षण के बाद इन छात्रों को तीन से चार नौकरियों के प्रस्ताव मिलते हैं, जो 30,000 से 40,000 रुपये के हैं।अपने आधा घंटे के भाषण में केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी सरकार डेंगू व चिकनगुनिया से लड़ाई के लिए 10 दिनों में एक विस्तृत योजना तैयार करेगी।केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों को फेल न करने की नीति ने शिक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाया है।उन्होंने कहा, "इस साल कक्षा 10 में 60,000 छात्र फेल हैं।"उन्होंने कहा कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन सभी को दाखिला मिलेगा और सरकार उनके लिए विशेष कक्षाओं का इंतजाम करेगी।