5 Dariya News

दिल्ली में साल भर में 25 कौशल विकास केंद्र खुलेंगे : अरविंद केजरीवाल

5 Dariya News

नई दिल्ली 15-Aug-2017

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 25 से ज्यादा कौशल विकास केंद्र खोलने व डेंगू व चिकनगुनिया से लड़ने का वादा किया। मुख्यमंत्री ने छत्रसाल स्टेडिम में स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा, "साल भर के भीतर हम 25-30 कौशल विकास केंद्र दिल्ली में खोलेंगे।"केजरीवाल ने कहा कि ये केंद्र पहले साल में 25,000 युवकों को रोजगार पाने के लिए प्रशिक्षित करेंगे। अपने आधा घंटे के भाषण में केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी सरकार डेंगू व चिकनगुनिया से लड़ाई के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और सफाई की नौकरियों को ठेके पर नहीं रखा जा सकता, क्योंकि ये साल भर के कार्य होते हैं और इन्हें छोटी अवधि के लिए सीमित नहीं किया जा सकता। इस प्रणाली को खत्म करने का भरोसा देते हुए केजरीवाल ने ठेकेदारों को चेताया, "अपने आप को सुधार लीजिए या आपको सही कर दिया जाएगा।"आम आदमी पार्टी के नेता ने महिला सुरक्षा, गरीबी, आर्थिक असमानता व शिक्षा की भी बात की।