5 Dariya News

ओ. पन्नीरसेल्वम ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

5 Dariya News

नई दिल्ली 14-Aug-2017

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पन्नीरसेल्वम ने उनसे राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा की। मीडिया से बात करते हुए पन्नीरसेल्वम ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री से राज्य के राजनीतिक हालात पर विस्तृत चर्चा हुई। इसमें के. पलनीस्वामी की अगुवाई में तमिलनाडु सरकार के रुख व राज्य से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई।यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी अगुवाई वाले व मुख्यमंत्री पलनीस्वामी के नेतृत्व वाले गुट के विलय पर भी चर्चा हुई तो पन्नीरसेल्वम ने कहा, "आप जो चाहें वो अटकल लगा सकते हैं।"पन्नीरसेल्वम के साथ एआईएडीएमके के सांसद वी. मैत्रेयन भी थे। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई।उन्होंने कहा, "लेकिन, यह कहना बेहद अनुचित होगा कि प्रधानमंत्री का दूसरी पार्टी के मामलों में दखल है।"एआईएडीएमके के गुटों के विलय की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वह जो भी फैसला लेंगे वह तमिलनाडु के लोगों के हित में होगा और पार्टी कैडर की सोच के अनुरूप होगा।