5 Dariya News

पश्चिम बंगाल में भूस्खलन से 2 की मौत

5 Dariya News

सिलिगुड़ी 12-Aug-2017

पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। दार्जिलिंग में भूस्खलन के दो अलग-अलग हादसों में घर ढह गए और दो व्यक्तियों की मलबे में दबकर मौत हो गई।दार्जिलिंग के आपदा प्रबंधन अधिकारी गोपाल हलदर ने बताया, "दार्जिलिंग में नोर्बु तमांग और मानकुमारी राय की मौत हुई है। एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है।"शुक्रवार से ही जारी भारी बारिश के कारण इलाके में भूस्खलन की कई घटनाएं हुई हैं।जोरबांग्ला और लेबोंग मार्ग भूस्खलन का मलबा इकट्ठा होने के कारण बंद कर दिए गए हैं।कूचबिहार जिले के कई इलाके बाढ़ की चपेट में है, जबकि महानंदा नदी में बाढ़ के चलते सिलिगुड़ी में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है।क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के हिमालय से सटे सुदूरवर्ती इलाकों में शुक्रवार की रात से भारी से बेहद भारी बारिश हुई है।मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में यही स्थिति बने रहने की आशंका है।