5 Dariya News

19 अगस्त 2017 से 30 अगस्त 2017 के मध्य "संकल्प से सिद्धि: न्यू इंडिया मंथन (2017-2022)" के रूप में देश के सभी जिलों में मनाया जायेगा : राधा मोहन सिंह

राधा मोहन सिंह ने आज विश्व विद्यालयों के सभी कुलपतियों, अटारी के निदेशकों एवं देश भर के कृषि विज्ञान केन्द्रों के प्रमुख के साथ audio conferencing की

5 Dariya News

नई दिल्ली 11-Aug-2017

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने आज विश्व विद्यालयों के सभी कुलपतियों, अटारी के निदेशकों एवं देश भर के कृषि विज्ञान केन्द्रों के प्रमुख के साथ audio conferencing की। श्री सिंह ने बताया कि देश के सभी जिलों में 19 अगस्त से 30 अगस्त 2017 के बीच न्यू इंडिया मंथन का कार्यक्रम होगा। इन कार्यक्रमों में कृषि एवं सम्बद्ध क्षत्रों के भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी, छात्र तथा बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति सुनिश्च करें। सभी जिलों के कार्यक्रमों में उपस्थित रहने के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री ने सभी जिलों के सांसदों और मंत्रियों को व्यक्तिगत रुप से पत्र लिखा है। श्री राधा मोहन सिंह ने बताया कि ये कार्यक्रम ढाई घंटे तक चलेगा जिसमें माननीय प्रधान मंत्री जी का सबसे पहले वीडियो संदेश दिखाया जाएगा। उसके बाद भारत सरकार द्वारा कृषि विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों पर एक फिल्म दिखाई जाएगी, देश को विभिन्न कुरीतियों जैसे गंदगी, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, संप्रदायवाद, जातिवाद, आदि से मुक्त कराने का संकल्प लिया जाएगा जिसमें वर्ष 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प शामिल होगा। इसके लिए आवश्यक सामग्री एवं संदेश सभी केवीके को मुहैया कराई जा रही है।