5 Dariya News

बरतानवी दूतों द्वारा मुख्य मंत्री के साथ मुलाकात

कृषि और सहायक व्यवसायों में निवेश की इच्छा व्यक्त

5 Dariya News

चंडीगढ़ 11-Aug-2017

बर्तानवी हाई कमिशनर और डिप्टी हाई कमिशनर ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मुलाकात करके कृषि और अन्य सहायक व्यवसायों को प्रोत्साहन देने के लिए सूबा सरकार के साथ सहयोग करने पर विचार -चर्चा की।कैप्टन अमरिंदर सिंह की यहा स्थित सरकारी निवास स्थान पर हुई मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि हाई कमिशनर सर डोमिनिक ऐसक्यूथ और डिप्टी हाई कमिशनर एंड्रयू आइर के साथ उन की पत्नियाँ क्रमवार लूइज़ ऐसक्यूथ और बेटिना आइर भी साथ थे। दोनों जोड़ों ने मुख्य मंत्री के साथ आपसी रूचि वाले विभिंन विषयों पर बातचीत की।इन दूतों ने बताया कि उन का मुल्क कृषि, हुनर विकास, फूड प्रोसेैसिंग और कोल्ड चेन विकास के मुख्य क्षेत्रों में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के साथ सहकारिता का इछुक्क है। उन्होंने इन क्षेत्रों में निवेश के लिए भी रूचि जाहिर की जिस का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सूबा सरकार के अधिकारियों को हिदायत की कि बर्तानवी सरकार के अपने हमरुतबा वाले अधिकारियों के साथ मिल कर पंजाब और इंग्लैंड दरमियान आपसी सहमति वाले विषयों में व्यापारिक सहयोग बारे हुई चर्चा को आगे बढ़ाया जाये।

शिष्टमंडल ने डेयरी फार्मिंग में भी गहरी रूचि दिखाई जिस संबंधी मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस व्यवसाय को संकट में डूबे किसानों के लिए आमदन के परिवर्तनीे स्रोत के तौर पर उभारने के लिए सिर तोड़ यत्न कर रही है।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बर्तानवी दूतों से राज्य में  भूजल का स्तर तजी के साथ गिरने को थमने के लिए सूबा सरकार के यत्नों में सहयोग करने की मंाग की। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन की सरकार भूजल की संभाल और इस का प्रयोग सुचारू ढंग के साथ करने को यकीनी बनाने के लिए कई कदम उठा रही है और भूजल का स्तर ऊँचा उठाने के लिए किसी नये सुझाव का स्वागत किया जायेगा।प्रवक्ता ने बताया कि बर्तानिया शिष्टमंडल द्वारा  मुख्यमंत्री को पानी की संभाल और मुख्यमंत्री की तरफ से विचारविमर्श, अन्य क्षेत्रों के लिए राज्य सरकार के यत्नों के लिए मदद देने के लिए हर संभव प्रयत्न करने का भरोसा दिया।इस उपरांत मुख्यमंत्री ने हाई कमिशनर को प्यार और स्नेह के तौर पर फौज के इतिहास संबंधी अपनी किताबों की कापियां भी भेंट की।