5 Dariya News

पंजाब सरकार संभावी बाढ़ों की रोकथाम के लिए चौकस

बाढ़ रोकथाम कार्य और ड्रेनों की सफाई काम युद्ध स्तर पर जारी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 11-Aug-2017

पंजाब सरकार द्वारा 1481.09 किलोमीटर लंबी ड्रेनों की सफाई 16.08 करोड़ रूपए की लागत से करवाई जा रही है ताकि बरसातों दौरान राज्य में संभावी बाढ़ों की रोकथाम समय से पहले  की जा सके। 40 करोड़ रूपए के फंडों के साथ बाढ़ रोकथाम कार्य और ड्रेनों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे हैं।इस संबंधी जानकारी देते सिंचाई विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी प्रकार के आपात्तकालीन स्थितियों के साथ निपटने के लिए पूर्ण प्रबंध किए गए हैं तथा क्षेत्र दफतरों को आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इस उद्धेश्य के लिए कुछ फंड आरक्षित भी रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि फसलों और आबादी के बचाव के लिए निचले क्षेत्रों में बरसाती पानी निकालने के लिए विशेष कार्यवाही की जा रही है। उन्होने आगे बताया कि बरसात दौरान डे्रनों में संभावी बाढ़ों को रोकने के लिए विभागीय मशीनरी संवेदनशील स्थानों पर तैनात की जा चुकी है।प्रवक्ता ने आगे बताया कि जिन क्षेत्रों में चौ या बरसाती नालें अधिक है उन क्षेत्रों को बाढ़ों की रोकथाम के लिए फंड जारी किये जा चुके हैं। इस उद्धेश्य के लिए पठानकोट जिले को 160 लाख रूपये, अमृतसर के लिए 261 लाख रूपये तथा गुरदासपुर जिले में 281 लाख रूपये के साथ काम करवाये जा रहे है। उन्होने स्पष्ट किया कि आम स्थिति में पंजाब के दरियाओं के तटबांधों को किसी प्रकार का कोई खतरा नही हैं।