5 Dariya News

पंजाब पुलिस द्वारा तीन कथित आतंकवादी गिरफ्तार

5 Dariya News

अमृतसर 10-Aug-2017

पंजाब पुलिस के स्पैशल ओपरेशन सेल अमृतसर ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से पाक आधारित आंतकवादी और अंतर्राष्ट्रीय सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख लखबीर सिंह रोड़े के साथ सम्बन्ध रखने वाले तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 21 मई 2017 को भारत पाक बार्डर के नजदीक से लखबीर सिंह रोड़े की तरफ से भेजे गए भारी मात्रा में हथियार पकड़े गए थे इस मामलो में यह तीनों जरुरी थे जिन को पंजाब पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से चलाए गए सांझे ओपरेशन में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गए इन कथित आतंकवादियों का नाम बलकार सिंह, बलविन्दर सिंह और सतीन्द्र सिंह रावत है। इस के इलावा इन तीनों के बरमपटन (कैनेडा) निवासी गुरजीत सिंह चीमा जो कि मूल रूप में गुरदासपुर जिलो के पुलिस स्टेशन कादियाँ अधीन आते गाँव जोगी चीमा का निवासी है के साथ भी सम्बन्ध थे और चीमे का नाम भी हथियार बरामदगी के मामलो में सामने आया था।जांच दौरान यह भी सामने आया कि इन तीनों ने फरीदकोट जिलो के गाँव जीवनवाला के निवासी मान सिंह और गुरप्रीत सिंह उर्फ पीत और लुधियाना जिले के गाँव कमालपुर के निवासी सिमरजीत सिंह उर्फ निक्का को 3 पिस्तौल दिए थे। 

यह तीनों मई 21 हथियार बरामदगी में पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके थे और मान सिंह, गुरप्रीत सिंह और सिमरजीत सिंह से यह तीन पिस्तौल बरामद हो चुके हैं।प्रवक्ता ने बताया कि इस साल की शुरुआत में कैनेडा से भारत आए गुरजीत सिंह चीमा पिस्तौल हासिल करने के लिए मान सिंह और एक ओर व्यक्ति के साथ ग्वालियर गए थे। यह पिस्तौल पंजाब में पंथ विरोधी ताकतों /व्यक्तियों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया जाने थे। यहाँ यह भी बताया जाता है कि 21 मई 2017 को पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ ने एक सांझे ओपरेशन के द्वारा एक ऐसे टैेरर मोड्यूल का पर्दाफाश किया था जिसके सम्बन्ध कैनेडा और पाकिस्तान स्थित लोगों के साथ थे और बड़ी मात्रा में हथियार निर्यात किये गए थे जिन में ए.के.47 असाल्ट राइफल 5 हैंड ग्रनेड 1 मोडीफाइड मशीन पिस्टल(एम.पी.) 5 पिस्तौल और अलग -अलग किस्म के 450 के करीब जीवित कारतूस भारत -पाक बार्डर के नजदीक से निर्यात किये गए थे।.