5 Dariya News

विजिलेंस द्वारा माल पटवारी रिश्वत लेता काबू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-Aug-2017

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार विरुद्ध जारी मुहिम दौरान आज क्षेत्र हरीनौ जिला फरीदकोट में तैनात एक माल पटवारी को 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।इस सम्बन्धत जानकारी देते विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि में क्षेत्र हरीनौ जिला फरीदकोट में तैनात माल पटवारी सुखमंदर सिंह को शिकायतकर्ता उधम सिंह निवासी गाँव हरीनौ, फरीदकोट की शिकायत पर 4000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकत्र्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उसकी विरासती जमीन का इंतकाल दर्ज करन के एवज में उस की तरफ से पहले ही उक्त पटवारी को 8000 रुपए दिए जा चुके थे और पटवारी की तरफ से ओर 4000 रुपए की माँग की गई।विजिलेंस द्वारा शिकायत की पड़ताल उपरांत उक्त दोषी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की हाजरी में 4,000 रुपए की रिश्वत लेती पकड़ लिया।प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून की विभिंन धाराओं के अंतर्गत फरीदकोट स्थित विजिलेंस ब्यूरो के थानें में मुकद्दमा दर्ज करके आगे वाली कार्यवाही आरंभ कर दी है।