5 Dariya News

नकल को रोकने के लिए आई.टी.आई परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र  केवल सरकारी संस्थानों में ही बनाए गये:चरनजीत सिंह चन्नी

18 अगस्त से 10 सितम्बर तक होने वाली परीक्षाओं के लिए 82 सरकारी आई.टी.आई में बनाए गए परीक्षा  केन्द्र

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-Aug-2017

पंजाब सरकार द्वारा मानक शिक्षा प्रदान करवाने के साथ-साथ नकल को रोकने के लिए आई.टी.आई परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र केवल सरकारी संस्थानों में ही बनाऐ जाने का फैसला लिया गया है। आज यहाँ इस संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक उपरांत जानकारी देते तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि स्टेट कांउसल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग के अधीन अलग अलग समैस्टरों के लिए 18 अगस्त से 10 सित बर तक होने वाली परीक्षाओं के लिए 82 सरकारी आई.टी.आई में परीक्षा केंद्र बनाऐ गए हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि किसी भी प्राईवेट आई.टी.आई में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया।स. चन्नी ने बताया कि इन परीक्षाओं दौरान आई.टी.आई., आर्ट एंड क्राट और टीचर्ज प्रशिक्षण के इ ितहान लिए जाने हैं। उन्होंने बताया कि निजी संस्थानों की परीक्षा लेने में हस्तक्षेप बिल्कुल समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने साथ ही बताया कि परीक्षा केन्द्रों में निगरानी के लिए समूह अमला भी सरकारी तैनात किया जायेगा।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते कहा कि परीक्षाओंयें दौरान सभी केन्द्रों की अचानक चैकिंग को यकीनी बनाया जाए और नकल करने वालों या करवाने वालों विरूद्ध पूरी स ती इस्तेमाल की जाये।इस मौके पर स. चन्नी ने अधिकारियों को यह भी कहा कि मानक शिक्षा प्रदान करने के लिए यह भी यकीनी बनाया जाये कि सरकार की तरफ से तय शर्तों अनुसार निजी तकनीकी शिक्षा संस्थानों और आई. टी.आई पहल के आधार पर तह शर्तों अनुसार बिल्डिगों, पूरा स्टाफ और आवश्यक इन्नफ्रॅस्टक्कचर विद्यार्थियों को मुहैया करवाए। उन्होने साथ ही कहा कि ऐसा न करन वाले संस्थानों विरूद्ध कार्यवाही की जाये और किसी ऐसे संस्थानों को नियमों में कोई ढील न दी जाये। इस मौके पर श्री प्रवीन कुमार थिंद, डायरैक्टर तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, श्री चन्द्र गेंद, सचिव पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड, श्री मोहनबीर सिंह, एडीशनल डायरैक्टर, श्रीमती दमनप्रित कौर डी.डी.ए, श्रीमती दलजीत कौर, श्री राजीव पुरी रजिस्ट्रार कम कंट्रोलर और श्री नरिन्दर पाल सिंह लांबा, डिप्टी डायरैक्टर के इलावा कई अन्य सीनियर अधिकारी भी मीटिंग में हाजिर थे।