5 Dariya News

अकालियों के दबाव तहत थाना प्रमुख बदलने का प्रश्र ही पैदा नहीं होता - कैप्टन अमरिंदर सिंह

झूठे पर्चों में अपना चेहरा बेनकाब हो जाने के डर से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा मजीठिया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-Aug-2017

अकालियों के कहने पर किसी एस.एच.ओ. या पुलिस अधिकारी बदलने को शुरू से रद्द करते पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज इस मुद्दे पर बिक्रम मजीठिया की डी.जी.पी. के साथ मीटिंग को अकाली सरकार दौरान झूठे पर्चे दर्ज करने में उसकी शमूलियत का भांड़ा फोडऩे के डर से ध्यान हटाने का घृणित यत्न करार दिया है।पूर्व अकाली मंत्री द्वारा डी.जी.पी. के साथ मीटिंग दौरान गुरदासपुर के सात थाना मुखियों को बदलने की माँग संबंधी मीडिया के एक हिस्से में छपीं रिपोर्टों पर सख्त प्रतिक्रिया देते मुख्य मंत्री ने कहा कि झूठे पुलिस मामलों की जांच कर रहे रणजीत सिंह कमीशन की रिपोर्ट आने पर मजीठिया को उस का असली चेहरा बेनकाब हो जाने के खौफ सता रहा है क्योंकि उस के अपने क्षेत्र में ऐसे मामलों की संख्या कहीं अधिक है।मजीठिया की तरफ से अकाली वर्करों में दहशत पैदा करने के लिए कांग्रेसी वर्करों की सिफारिश पर इन थाना मुखियों की तैनाती करने के लगाए दोषों को खारिज करते मुख्यमंत्री ने पुलिस या प्रशासनिक नियुक्तियों में राजनैतिक दखलअन्दाजी को स्पष्ट तौर पर रद्द कर दिया। आज यहाँ से जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि न तो कोई तैनाती राजनैतिक दबाव तहत की गई है और न ही किसी राजनीतिज्ञ के कहने पर किसी की बदली की जायेगी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मजीठिया की डी.जी.पी. के साथ मीटिंग का स्वागत है परन्तु उस के चाहने पर एस.एच.ओ. की बदली का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होने कहा कि मजीठिया भलीभांति परिचित है कि अकालियों के अत्याचारी राज्य में सब से अधिक झूठे पुलिस मामले उन के आदेशों पर दर्ज हुए हैं और अब वह अपनी शमूलियत का पर्दाफाश हो जाने के डर से अपना बचाव करने के लिए व्याकु ल हो रहा है। मुख्यमंत्री ने अकाली -भाजपा सरकार दौरान झूठे मामलों में फसाए हजारों बेकसूर लोगों के लिए न्याय यकीनी बनाने प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई क्यों जो मजीठिया और ओर अकाली नेताओं की तरफ से पंजाब के लोगों में दहशत फैलायी गई थी। उन्होंने चेतावनी दी कि जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन की तरफ से जांच दौरान झूठे पर्चे दर्ज करन में यदि कोई कसूरवार पाया गया तो उस विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। शासन में पारदर्शिता प्रति अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराते कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आधार किसी दबाव के कानून मुताबिक काम करने की खुली छुट्टी दी हुई है। मुख्य मंत्री ने डी.जी.पी. को बिना किसी दबाव से पुलिस फोर्स का काम -काम यकीनी बनाने की हिदायत की।