5 Dariya News

एल.सी.ई.टी. की तरफ से विद्यार्थियों को पौधे लगाने के लिए प्रोतसाहत करते हुए सैलफी विद्द ट्री मुहिम शुरू की

बिगड़ रहे पर्यावरण को संतुलित करने के लिए आयोजित सैमीनार दौरान विद्यार्थियों को वातावरण प्रेमी बनने की अपील की

5 Dariya News

लुधियाना 10-Aug-2017

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलोजी, कटांनी कलाँ की तरफ से विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लाने के लिए प्रोतसाहत करते हुए सैलफी विद्द ट्री नामक एक नई मुहिम की शुरुआत की है। कैंपस में रखे गए एक सैमीनार दौरान विद्यार्थियों को अधिक से पौधे लगाने के लिए अपील करते हुए अपनी सैलफी खींच कर विद्यार्थियों को कैंपस की फेस बुक्क  पर टैग करने के लिए  कहा गया।  इस दौरान विद्यार्थीयों द्वारा क्लाज मेकिंग और पोस्टर मेकिंग के मुकाबलें भी करवाए गए।  विद्यार्थियों को अपने घरों के आस पास पौधे लगाते हुए उस के पालन पोषण की जि़म्मेदारी उठाने के लिए कहा गया।इस मौके पर एल सी ई टी के चेयरमैन विजय गुप्ता ने  कहा कि हमे पर्यावरण की संभाल के लिए पूरे जागरूक होना चाहिए और सरकार द्वारा भी पंजाब भर में पौधे लगाकर और उनकी सही संभाल से बिगड़ रहे पर्यावरण को संतुलित करने की कोशिश की जा रही है, जिसमें सभी को हिस्सा लेना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर हम पर्यावरण की संभाल नही करेगें तो हमें विष्य में बुरे नतीजे सहने पड़ेगें। चेयरमैन  गुप्ता ने बताया कि एल सी ई टी ग्रुप पर्यावरण की संभाल के लिए अपना भरपूर योगदान देता है और हर साल पौधे लगाए जाने है।  उन्होंने कहा कि पौधे-वृक्ष ने सिर्फ पर्यावरण की सही संभाल करते है बल्कि हमारे आस-पास खूबसूरती में चार चांद लगाते है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस लहर का मु य मकसद विद्यार्थीयों को प्रदूषण से होने वाले नुकसान के साथ साथ पौधे भी लगाने के लिए प्रेरित किया।  इस मौके और विद्यार्थियों की तरफ से इस मुहिम की शुरुआत करते हुए कैंपस में पौधे लगाकर उस की सैलफी कैंपस की फेस बुक्क और भेजी गई।