5 Dariya News

स्वच्छता अभियान में सक्रिय योगदान दें उद्यमीः आचार्य देवव्रत

5 Dariya News

09-Aug-2017

सीआईआई तथा बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में बद्दी में आज ‘ग्रीन कंपनीज़’ पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आचार्य देवव्रत ने कहा कि देश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने तथा विकास एवं समृद्धि में उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान परिपेक्ष्य में सामाजिक सरोकार के अनेक ऐसे विषय हैं, जिनमें उद्योगपति सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने हिमाचल में छः महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों को लेकर अभियान चलाया है, जिनमें पर्यावरण संरक्षण भी एक है।राज्यपाल ने कहा कि सामुहिक प्रयासों से सफलता प्राप्त की जा सकती है। तेजी से बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए हरित आवरण को बढ़ाने की आवश्यकता है, जिसके लिए अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाना चाहिए। इस तरह, वातावरण की शुद्धता के लिए स्वच्छता अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर आज जागरूकता नहीं लाई गई तो भावी पीढ़ी को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे। वैज्ञानिक हमें समय-समय पर चिंता से अवगत करवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ईमानदारी से हमें इस दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने बीबीएआईए के पर्यावरण की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की और आशा जताई कि भविष्य में भी एसोसिएशन हरित आवरण को बढ़ाने में सहयोग करेगी।इससे पूर्व, राज्यपाल ने झाड़माजरा में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने पौधारोपण भी किया।इस अवसर पर, बीबीएनआईए के अध्यक्ष श्री शैलेश अग्रवाल ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा एसोसिएशन की गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा दिया।राज्यपाल के सचिव तथा उद्योग विभाग के निदेशक श्री राजेश शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं और प्रोत्साहनों की जानकारी उपलब्ध करवाई।सीआईआई हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष श्री राजेश साबू, बीबीएनआईए के महासचिव श्री वाई.एस गुलेरिया, सीआईआई हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री आई.एम.जे.एस सिधू तथा एसोसिएशन के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।