5 Dariya News

अब्दुल रहमान वीरी ने पटवारियों को अपने हल्के में रहने को कहा, राजस्व विभाग के ढांचे की समीक्षा की

5 Dariya News

श्रीनगर 08-Aug-2017

राजस्व, राहत, पुनर्निर्माण तथा पुनर्वास मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने आज सभी उपायुक्तों से पटवारियों को अपने हल्कों में रहने के निर्देश देने को कहा।मंत्री ने यह बात राजस्व विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।इस बैठक में वित्तीय आयुक्त राजस्व लोकेश झा, आयुक्त सचिव राजस्व मोहम्मद अशरफ मीर, जेकेपीसीसी एमडी दलीप ठुस्सु तथा अन्य राजस्व विभाग के अन्य वरिश्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।मंत्री ने पटवारियों को अपने अपने हल्कों में रहने के लिए सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। मंत्री ने अधिकारियों पर बल देते हुए कहा कि  वे राजस्व से जुडे़ मुद्दों के तहत अपने फील्ड स्टाफ की नियमित समीक्षा करें।मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे राजस्व विभाग के ढांचों के निर्माण पर ध्यान दें ताकि लोगों के राजस्व से जुडे़ सभी मुद्दों को एक ही छत के नीचे सुलझाया जा सके।बैठक में जिन राजस्व कार्याल्याओं के निर्माण पर चर्चा की गई उनमें अवंतीपोरा तहसील कार्याल्य,  तहसील कार्याल्य सुनूर नुबरा लेह, तहसील कार्याल्य अरनास, तहसील कार्याल्य रियासी, गूल, रामबन तहसील भवन, राजस्व भवन बेमिना, राजस्व भवन रामबन, राजस्व प्रशिक्शण संस्थान जम्मू की चारदिवारी तथा तहसील कार्याल्य महानपुर शामिल हैं।मंत्री ने एसडीएम कार्याल्य बीजबिहाडा, पटवार खाना दालमा हंदवाडा, राजस्व भवन आर.एस. पुरा, राजपुरा में नियाबत कार्याल्य का निर्माण, तहसील कार्याल्य मट्टन तथा अन्यों की कार्य प्रगति की विस्तार रिपोर्ट मांगी।मंत्री ने अधिकारियों को सभी प्रस्तावित राजस्व भवनों का जल्द से जल्द निर्माण करने के लिए डीपीआर बनाने पर बल दिया।मंत्री ने अधिकारियों को लोगों को राजस्व से जुड़े सभी मुद्दों पर जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के लिए राजस्व कार्याल्यों में नये गैजेटस लगाने के निर्देश दिये।