5 Dariya News

ज्ञान ज्योति इंस्टीच्यूट आफ मैनजमेंट एंड टैक्नालोजी में स्थिती ज्ञान प्रोग्राम आयोजित

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 08-Aug-2017

ज्ञान ज्योति इंस्टीच्यूट आफ मैनजमेंट एंड टैक्नालोजी फेज—२ में आज इस साल के पहले सेशन के एमबीए, एमसीए, बीबीए और बीसीए  के विद्यार्थियों के लिए स्थिती ज्ञान प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें नए आए विद्यार्थियों को संस्थान के बारे और मैनेजमेंट के क्षेत्र को सुनने व देखने के अलावा सलाइड दिखा कर जागरूक करवाया गया। साथ ही इंस्टीच्यूट के विकास का सफर पावर प्वाइंट प्रेजंटेशन के जरिए दिखाया गया। इस मौके कालेज के चेयरमैन जे एस बेदी मुख्य मेहमान थे।चेयरमैन बेदी ने इस मौके आए नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य के साथ सही निशाने तक पहुंचने के लिए रणनीति अभी से ही बनाएं ताकि मंजिल के रास्ते में आने वाली मुश्किलों के लिए पहले ही तैयार रहे और पढ़ाई के साथ ही जिंदगी को सही दीशा पर ले जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने नए आए विद्यार्थियों पर भरोसा किया जो कि जल्द ही महसूस करेगें कि उन्होंने ज्ञान ज्योति इंस्टीच्यूट को चुन कर ठीक फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इंस्टीच्यूट आधुनिक स याचार शिक्षा के साथ साथ रोजगार के अलावा सर्वपक्षीय विकास के मौके ाी प्रदान करता है। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि इंस्टीच्यूट उनकी जिंदगी को सही सेध देगा और अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए पूरा योगदान भी डालेगा। इसके साथ ही उन्होंने कार्य-प्रणाली की नई नीतियों पर भी रोशनी डाली।