5 Dariya News

विजिलेंस की तरफ से ए.एस.आई रिश्वत लेता काबू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 07-Aug-2017

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार विरुद्ध जारी मुहिम दौरान आज कोतवाली थाना, नाभा जि़ला पटियाला में तैनात एक ए.एस.आई को 35,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।

इस संबंधी जानकारी देते हुये विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि थाना कोतवाली, नाभा, पटियाला में तैनात ए.एस.आई. टहल सिंह को शिकायतकर्ता हरिंदरपाल की शिकायत पर 35,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकरता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि मुकदमा नंबर 54 /16 की कैसलैशन रिपोर्ट उस के पक्ष में अदालत में पेश करने के एवज़ में उक्त ए.एस.आई द्वारा 40,000 रुपए की मांग की गई। विजिलेंस द्वारा शिकायत की पड़ताल उपरांत उक्त दोषी थानेदार को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में 35,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये पकड़ लिया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी खि़लाफ़ विजिलेंस ब्यूरो ने  भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं  के अंतर्गत लुधियाना स्थित विजिलेंस ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ दी है।