5 Dariya News

संत निरंकारी चैरिटेबल फांऊडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 503 श्रद्धालुओं द्वारा रक्त दान किया

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 06-Aug-2017

सत्गुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज के मार्गदर्शन में देश भर में लगाए जा रहे रक्तदान शिविरों की कड़ी में स्थानीय फेज़ 6 में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में संत निरंकारी चैरिटेबल फांऊडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 503 श्रद्धालुओं द्वारा रक्त दान किया गया जिनमें 78 महिलाएं शामिल हैं।इस रक्त दान शिविर का उद्घाटन पंजाब शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक रवि भगत, आई0 ए0 एस0 ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर रवि भगत ने रक्तदाताओं से कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। और निरंकारी मिशन द्वारा लगाए जा रहे रक्तदान शिविर पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस अवसर पर चंडीगढ़ के ज़ोनल इन्चार्ज व मोहाली के संयोजक डा0 बी0 एस0 चीमा ने बताया कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का भी यही कहना था कि रक्तदान मानवता की महान् सेवा है। ओर मानवता की सेवा के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए। इसी लिए सन्त निरंकारी मिशन स्वेच्छा से रक्त दान करने वाली भारतवर्ष की अग्रणी संस्था है । 

चंडीगढ़ जोन की अतिरिक्त ज़ोनल इन्चार्ज डा0 जे.के.चीमा ने बताया कि वर्ष 2017-18 के दौरान चण्डीगढ़ ज़ोन में लगाए जा रहे 18 रक्त दान शिविरों में से यह 10वां रक्तदान शिविर है। संत निरंकारी सेवादल, दिल्ली  के उप मुख्य संचालक एच० एस ० कोहली ने  रक्तदान शिविर  में विशेष तौर पर शिरकत की और कहा कि 1986 में निरंकारी  बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा मानवता के लिए लिया गया एक कदम आज एक कारवां बन गया है।  चंडीगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक आत्म प्रकाश व मोहाली ब्रांच के सेवादल संचालक डा0 के0ए0गर्ग ने कहा कि यह सतगुरू का ही आर्शीवाद है, कि श्रद्वालु इतने अधिक उत्साह से इन रक्तदान शिविरों में भाग लेते हैं। इस रक्त दान शिविर के लिए पी.जी.आई. चंडीगढ़ ब्लड बैंक से डाॅ सुचेत सहदेव के नेतृत्व में 20 सदस्यों की टीम व मोहाली सिविल अस्पताल से डा0 मनदीप के नेतृत्व में आई 12 सदस्यो की टीम ने रक्त एकत्रित किया ।