5 Dariya News

पाक को मुहँतोड़ जवाब देने के लिए देश की तमाम मस्जिदों में लहराया जाए 15 अगस्त को तिरंगा: जगतगुरु पंचानंद गिरी

श्री हिन्दू तख़्त व आवाज़-ए-हिंदुस्तान ने लिखा जामा मस्जिद के इमाम सईद अहमद बुखारी को भेजा ईमेल व बुखारी के पीआरओ अमनउल्लाह से हुई बात

5 Dariya News

पंचकूला 05-Aug-2017

पाकिस्तान,आईएसआई,लश्कर-ए-तैयबा,हिजबुल मुजाहिद्दीन,जमात-उल-दावा को भारत का मुसलमान मुहँतोड़ जवाब देते हुए 15 अगस्त 2017 को दिल्ली जामा मस्जिद व जम्मू-कश्मीर की तमाम मस्जिदों सहित देश की मस्जिदों में भारतीय तिरंगा लहराया जाए उपरोक्त शब्द श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश जगद्गुरु पंचानंद गिरी महाराज व आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सेक्टर-12 में सदस्यों की बैठक सम्बोधित करते हुए कहे l शांडिल्य ने बताया की उन्होंने मस्जिदों पर तिरंगा लहराने बारे नई दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सईद अहमद बुखारी से सम्पर्क किया व उनके पीआरओ से बात की व इस बारे जामा मस्जिद के पीआरओ अमनउल्लाह खान को शाही इमाम बुखारी के नाम एक ईमेल भेजा जिसमे शांडिल्य व पंचानंद गिरी ने कहा की हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को मजबूत करने हेतु व पाकिस्तान व उसके आतंकी संगठनों को मुहँतोड़ जवाब देने के लिए देश की तमाम मस्जिदों पर आवाज़-ए-हिंदुस्तान व श्री हिन्दू तख़्त व शाही इमाम मिलकर इस ऐतिहासिक पहल करने की मांग की l इस बारे वीरेश शांडिल्य ने शाही इमाम बुखारी से मिलने का समय भी माँगा और कहा की इस कदम से पूरे विश्व में यह सन्देश जाएगा की हिंदुस्तान का मुसलमान हिंदुस्तान से प्यार करता है हिंदुस्तान की आवाम से प्यार करता है हिंदुस्तान के तिरंगे से प्यार करता है व हिन्दुतान की एकता और अखंडता से प्यार करता है l वीरेश शांडिल्य ने कहा इस बारे जल्द ही दिल्ली व जम्मू में बैठक बुलाई भी गयी है जिसकी अध्यक्षता जगतगुरु पंचानंद गिरी करेंगे l इस मौके पर तरसेम कुमार,राममेहर शर्मा,रविकांत शर्मा,गुलशन गुलाटी,जसमीत जस्सी,विजयेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे l