5 Dariya News

मंत्रीमंडल द्वारा टैट पास अध्यापकों की 6060 रिक्तियों में से 1337 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करन की सहमति

अध्यापकों की 4183 रिक्तियों के लिए विज्ञापन दिया जायेगा, नईं भर्ती के लिए आयु सीमा 37 से बडा कर 38 साल करने की स्वीकृति

5 Dariya News

चंडीगढ़ 04-Aug-2017

पंजाब के टैट पास अध्यापकों को बड़ी राहत देते हुये पंजाब मंत्रीमंडल ने टैट के पास मास्टर काडर अध्यापकों के लिए साल 2015 में दिये विज्ञापन के अंतर्गत 6060 रिक्तियों में से 1337 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने की स्वीकृति दे दी है।यह प्रगटावा करते हुये मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंधी फ़ैसला पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की मीटिंग दौरान लिया गया।मंत्रीमंडल ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के संदर्भ में 4183 रिक्तियों का विज्ञापन देने का सैद्धांतिक फ़ैसला लिया है। इतना टैट पास उम्मीदवारों की काफी देर की माँग को स्वीकृत करते हुये मंत्री मंडल ने नई भर्ती के लिए आयु सीमा में ढील देते मौजूदा 37 साल से बड़ा कर 38 वर्ष करने की स्वीकृतिभी दे दी।मंत्रीमंडल ने शिक्षा विभाग को नेशनल कौंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के पास योग्यता की अवधि के सात वर्षो के मौजूदा नियम को आठ वर्ष करने का मामला तुरंत उठाने की हिदायत की है। मौजूदा उपबंधों के अनुसार यह अध्यापक स्टेट कौंसिल फॉर एजुकेशन द्वारा ली जाती टैंट परीक्षा के पास कर लेने के सात वर्षो के समय में नियुक्त हो सकते हैं। यह जि़क्रयोग्य है कि इन अध्यापकों ने वर्ष 2011 में परीक्षा  पास की थी और इनकी नियुक्ति की योग्यता वर्ष 2018 में ख़त्म हो जायेगी।