5 Dariya News

विजय सांपला ने गांव धंदीवाल में दलितों के बायकाट पर पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट

5 Dariya News

चंडीगढ़ 04-Aug-2017

केन्द्रीय मंत्री व पंजाब भाजपा अध्यक्ष विजय सांपला ने पंजाब के चीफ सेक्ट्ररी से संगरूर के गांव धंदीवाल में खेतों में काम करने वाले दलितों के बायकाट संबंधी बातचीत कर इस मामले की रिपोर्ट मांगी है। सांपला ने पंजाब सरकार से सवाल किया कि उक्त दलितों के साथ ऐसा क्यों हुआ तथा अब तक सरकार ने इस मामले पर क्या विशेष कारवाई की है।इस संबंधी जानकारी देते प्रदेश सचिव विनीत जोशी ने बताया कि विजय सांपला द्वारा पंजाब सरकार को पत्र लिखने उपरांत चीफ सेक्टरी करन अवतार सिंह के साथ बातचीत कर संगरूर के गांव धंदीवाल में दलितों पर हो रहे अत्याचार संबंधी पूरी रिपोर्ट मांगी तथा उनसे पंजाब सरकार द्वारा अब तक इस मामले को सुलझाने हेतु की जा रही कार्रवाई संबंधी भी रिपोर्ट हासिल की। इस दौरान चीफ सेक्टरी द्वारा केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला को भरोसा दिलाया गया कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि संगरूर के गांव धंदीवाल में दिहाड़ी बढ़वाने के लिए दलित खेत मजदूरों की जंमीदारों के साथ कहासुनी होने पर इलाके के रसूखदार जंमीदारों द्वारा उनका बायकाट कर दिया गया है, जिसके चलते दलित मजदूरों को न तो अपने पशुओं के लिए गांव में चारा मिल रहा है तथा ना ही राशन, दूध व अन्य रोजाना की जरूरतमंद वस्तुएं उनको मिल पा रही हैं।