5 Dariya News

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वास्थय विभाग को हैपेटाईटस -सी के इलाज के लिए नयी दवा की संभावना तलाशने के लिए कहा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 03-Aug-2017

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज स्वास्थय विभाग को सूबे में हैपेटाईटस -सी के मरीज़ों के इलाज के लिए अमरीका आधारित कंपनी गिलीऐड साईसिज़ की तरफ से पेश की नयी दवा एपकलूसा की संभावना का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को कहा कि इस नयी दवा संबंधी एम्ज़ और पी.जी.आई की द्वारा किये परीक्षणों के नतीजों का मूल्यांकन करके सफलता दर का भी पता लगाया जाये ताकि राज्य  सरकार इस पेशकश को स्वीकृत करने संबंधी अंतिम फ़ैसला ले सके।आज यहां मुख्य मंत्री की सरकारी रिहायश पर विचार चर्चा दौरान गिलीऐड साईंसिज़ के ऐशियन क्षेत्र के सरकारी मामलों संबंधी डायरैक्टर कलौडीयो लीलियनफैलड द्वारा विस्तृत पेशकारी के बाद मुख्यमंत्री ने यह हिदायतें जारी की। लीलियनफैलड ने मुख्यमंत्री को बताया कि दुनिया भर में हैपेटाईटस -सी के गंभीर मरीज़ों के इलाज के लिए यह दवा कारगर सिद्ध हुई है। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बताया कि एपकलूसा दवा को अमेरिका में सफलतापूर्वक ढंग से लांच की गई जहां बहुत ही गंभीर मरीज़ों का इलाज सही ढंग के साथ होने के नतीजे सामने आए। 

मुख्य मंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया कि एम्ज़ और पी.जी.आई जैसी राष्ट्रीय स्तर की गौरवमयी स्वास्थय एवं अनुसंधान संस्थानों की तरफ से विस्तार में अध्ययन करने के बाद ही पंजाब में इस दवा की सप्लाई के लिए गिलीऐड साईंसिज़ के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। इस दौरान सूबे के कार्यक्रम अधिकारी डा. गगनदीप सिंह ने खुलासा किया कि सूबे के 22 जि़ला अस्पतालों और तीन मैडीकल कालेजों में हैपेटाईटस -सी का इलाज किया जा रहा है जहां स्वास्थय विशेषज्ञों, लैब टैकनीशयनों और फारमासिस्टों को संभाल के लिए तैनात किया गया है। सरकार द्वारा दवा बनाने वाली कंपनियों और स्वास्थय जांच करने वालों से की बातचीत के बाद तय की दर मुताबिक 12 सप्ताह चलने वाले इलाज के लिए मरीज़ों को उनकी स्थिति के अनुसार  2200-5200 रुपए देने होंगे जबकि प्राईवेट सैक्टर में 43000-72000 रुपए का महंगा ईलाज करवाना पड़ता है।उन्होंने बताया कि इस वर्ष जुलाई के मध्य तक हैपेटाईटस -सी के 31,000 मरीज़ों का इलाज 93 प्रतिशत की सफल दर के साथ किया गया है।मीटिंग में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, मुख्य सचिव करन अवतार सिंह, प्रमुख सचिव स्वास्थय अंजलि भांवरा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन के एम.डी. वरुण रूज़म और डायरैक्टर सेहत विभाग राजीव भल्ला के इलावा ढिल्लों ग्रुप के करन ढिल्लों भी उपस्थित थे।