5 Dariya News

बाबा सीचेवाल द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात

बाबा सीचेवाल के मॉडल से पंजाब में बंद पड़े 65 एस.टी.पीज चलाऐंगे- नवजोत सिंह सिद्धू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 03-Aug-2017

पंजाब में बंद पड़े सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांटों को चलाने और सीवरेज के पानी को खेतों में सिंचाई योग्य बनाने के उद्देश्य के अंतर्गत स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्धू के विशेष निमंत्रण और वातावरण प्रेमी पद्म श्री बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल आज यहां स्थित पंजाब म्यूनिसपल भवन में स. नवजोत सिंह सिद्धू को मिले।  इस अवसर पर विभाग के सलाहकार डा. अमर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सतीश चंद्रा और डायरैक्टर श्री के. के. यादव भी उपस्थित थे।इस मीटिंग दौरान स. सिद्धू ने बाबा सीचेवाल के साथ विचार विमर्श करत हुये इच्छा जाहिर की कि जैसे बाबा सीचेवाल की तरफ से दसूहा में सिफऱ् 12 लाख रुपए की लागत के साथ सीवरेज ट्रीटमेंट पलांट लगाया गया है और पानी को ट्रीट करके सिंचाई के लिए खेतों में इस्तेमाल किया जा रहा है उसी तजऱ् पर  पंजाब में बंद पड़े  65 सिवरेज ट्रीटमेंट पलांट चलाए जाए। स. सिद्धू ने कहा कि इन प्लांटों में सीवरेज के पानी को भी सिंचाई योग्य बनाने की ज़रूरत है।  बाबा सीचेवाल ने इस प्रोजैकट को संपूर्ण करने के लिए पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया। स. सिद्धू ने कहा कि पंजाब में 65 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट इस समय पर बंदे पड़े हैं और आज के समय इन की 1300 करोड़ रुपए लागत बनती है जिन को चलाना समय की बड़ी ज़रूरत है और विभाग इन को चलाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। 

इस अवसर पर बाबा सीचेवाल स. सिद्धू के ध्यान में यह भी लाये कि कीरतपुर साहब में सीवरेज का पानी पवित्र पानी में  मिल रहा है जिसको तुरंत बंद करन की ज़रूरत है।  स. सिद्धू ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुये बाबा सीचेवाल को साथ लेकर 5 अगस्त को कीरतपुर साहिब का दौरा करने का फ़ैसला किया।  उन्होंने कहा कि यह पानी तुरंत बंद किया जायेगा और उसकी  जगह सीवरेज ट्रीटमेंट पलांट लगाने के लिए संबंधित  जिले के डिप्टी कमिशनर से जगह देने की बात की जायेगी।  कीरतपुर साहिब के दौरे मौके सम्बन्धित डिप्टी कमिशनर और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी बुलाए जायेंगे।स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री स. सिद्धू ने बाबा सीचेवाल को बताया कि साल 2019 में पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के गुरपर्व की 550वीं वर्षगांठ आ रही है जिस को बड़े स्तर पर मनाने और सुल्तानपुर लोधी के सौंदर्यकरण  के लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह विशेष रूचि ले रहे हैं और इस लिए कमेटी भी बनाई है।  स. सिद्धू ने कहा कि 5 अगस्त को वह सुल्तानपुर लोधी का भी दौरा करेंगे और जो काम करवाने वाले होंगे, उनकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री जी को सौंपेंगे।इस अवसर पर स. सिद्धू ने बूड्डे नाले की सफ़ाई के प्रोजैकट संबंधी भी बाबा सीचेवाल के साथ चर्चा की।  उन्होंने कहा कि बूड्डे नाले की सफाई के लिये प्लाज्मा टैकनॉलॉजी के साथ प्रूफ़ आफ कनसैप्ट तैयार किया गया है। उन्होंने बाबा सीचेवाल के पास से यह भी मांग रखी कि वह बूड्डे नाले की सफ़ाई के प्रोजैकट में पंजाब सरकार का नेतृत्व करें। बाबा सीचेवाल की यह मीटिंग को बहुत उद्धेश्यपूर्ण रही है और वह स. सिद्धू द्वारा उठाये जा रहे प्रयासों के लिए पूर्ण सहयोग देंगे।