5 Dariya News

अध्यापिका से रिश्वत लेता ब्लॉक प्राईमरी शिक्षा अधिकारी काबू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 03-Aug-2017

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार विरुद्ध चलाई मुहिम अधीन आज ब्लॉक प्राईमरी शिक्षा अधिकारी नकोदर-1, जि़ला जालंधर में तैनात अमरीक सिंह को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।इस संबंधी विजीलैंस ब्यौरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुदई श्रीमती इन्द्रजीत कौर, ई.टी.टी. अध्यापिका, सरकारी प्राइमरी स्कूल, रायपुर शेर, तहसील नकोदर जि़ला जालंधर ने विजिलेंस के पास शिकायत की कि ए.सी.पी स्कीम के अंतर्गत उसका 4 वर्षीय  इंकरीमैंट लगना है और उक्त दोषी डी.डी.ओ होने के कारण उसे बनता 4 वर्षीय  ए.सी.पी लाभ देने के लिए 1500 रुपए की मांग कर रहा है।उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा शिकायत की पड़ताल पश्चात दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में विजीलैंस की टीम ने दोषी ब्लॉक प्राइमरी  शिक्षा अधिकारी नकोदर -1 को रंगे हाथों काबू करके रिश्वत की रकम मौके पर ही बरामद कर ली। इस संबंधी थाना विजिलेंस ब्यूरो, जालंधर रेंज में मुकदमा दर्ज करके आगामी जांच जारी है।