5 Dariya News

स्कूल दौरों के अवसर पर अध्यापकों को पूरा सत्कार दिया जाये : अरुण चौधरी

चैकिंग टीमें स्कूलों के दौरे समय डर या दहशत का माहौल बनाने से गुरेज़ करें

5 Dariya News

चंडीगढ़ 03-Aug-2017

शिक्षा मंत्री अरूणा चौधरी ने स्कूलों की चैकिंग करने वाले शिक्षा विभाग के आधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों के दौरों के अवसर पर अध्यापकों का पूरा सम्मान किया जाये और स्कूल के दौरे समय किसी भी किस्म का डर या दहशत का माहौल न बनाया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल की चैकिंग के दौरान किसी भी अध्यापक से विद्यार्थियों के सामने कोई भी प्रशन ना पूछा जाये। शिक्षा मंत्री द्वारा दिए निर्देशों के अंतर्गत विभाग के सचिव श्री कृष्ण कुमार द्वारा इन निर्देशों के पालन संबंधी लिखित आदेश जारी किये गए हैं।आज यहां जारी प्रैस बयान में श्रीमती चौधरी ने कहा कि उनके ध्यान में आया था कि स्कूलों की चैकिंग के दौरान टीमों द्वारा अध्यापकों के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है और कई बार दहशत का माहौल बनाया  जाता है। उन्होंने कहा कि चैकिंग टीमों द्वारा ऐसा माहौल बनाने के कारण अध्यापक घबरा जाते हैं और वह पूरा ज्ञान /जानकारी होने के बावजूद सही ढंग के साथ सवालों का जवाब नहीं दे पाते जबकि अध्यापक अपने ज्ञान, तजुर्बे और योग्यता स्वरूप अपने विषय की पूरी समझ रखता है। उन्होंने कहा कि चैकिंग टीमों द्वारा अध्यापकों का पूरा सत्कार दिया जाये।

शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि बच्चो के सामने अध्यापकों का मान-सम्मान बनाये रखने के लिए चैकिंग टीमें बच्चों के सामने किसी भी अध्यापक से सवाल न पूछें। उन्होंने कहा कि अध्यापकों के साथ बच्चों को पढ़ाये पाठ्यक्रम, बच्चों के सीखने के स्तर की जांच, कॉपियों की चैकिंग, नतीजे आदि बातचीत करनी अति ज़रूरी है परन्तु कोई भी चैकिंग टीम किसी भी अध्यापक से इस तरह सवाल न पूछे जैसे उसका टैस्ट लिया जा रहा हो। यदि कुछ पूछना भी हो तो वह अलग हो कर स्कूल प्रमुख के कमरो में पूछा जाये। श्रीमती चौधरी ने कहा कि अध्यापक राष्ट्र के निर्माता और समाज में सबसे अधिक आदरणीय शखशियत होती है, इस लिए यह ख़्याल रखा जाये कि चैकिंग टीमें द्वारा अध्यापक के मान-सम्मान को ठेस न पहुंचायी जाये जिससे अध्यापक और बच्चों का मनोबल गिरे।सचिव श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी द्वारा मिले दिशा निर्देशों के अंतर्गत डी.पी.आई. (सैकंडरी शिक्षा), डी.पी.आई. (एलिमेंट्री शिक्षा), एस.सी.ई.आर.टी. के डायरैक्टर, मंडल शिक्षा अधिकारी, जि़ला शिक्षा अधिकारी और समूह शिक्षा सुधार टीमों को उक्त निर्देशों के पालन के लिए आज लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी इन निर्देशों का पालना नहीं करेगा, उसके खि़लाफ़ सख्त कार्यवाही की जायेगी।