5 Dariya News

सईद फारूक अहमद अंद्राबी ने हज हाउस में यात्रियों के अंतिम जत्थे को रवाना किया, प्रबंधों पर संतृस्टी जताई

5 Dariya News

श्रीनगर 03-Aug-2017

हज एवं औकाफ राज्य मंत्री सईद फारूक अहमद अंद्राबी ने आज बेमिना हज हाउस से हाजियों के अंतिम जत्थे का रवाना किया।राज्य हज समिति ने मंत्री को साऊदी अरब में यात्रियों के लिए किये गये प्रबंधों तथा उन्हें उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। यह भी बताया गया कि इस वर्श जम्मू कश्मीर से 8103 यात्री हज कर रहे हैं जिनमें 4579 पुरूश तथा 3579 महिलाएं है।  यह यात्री श्रीनगर अंतर्राश्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर साऊदी अरब तक 20 एयर इंडिया की उडानों में यात्रा करेंगे।इस अवसर पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मंत्री ने यात्रियों के लिए सुचारू रूप् से प्रबंध करने हेतु नागरिक, पुलिस तथा औकाफ प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती तथा राज्य हज समिति के प्रयासों के कारण जम्मू कश्मीर राज्य के हज कोटे में पिछले वर्श के मुकाबले लगभग 1500 की बढोतरी हुई है।मंत्री ने कहा कि इस वर्श यात्रियों के लिए सुविधाएं भी बढी है। उन्होंने कहा कि इस वर्श यात्रियों को हैल्पलाईन नम्बरों के साथ विषेश पहचान पत्र भी जारी किये गये। फारूक अंद्राबी ने हज 2017 के लिए किये गये प्रबंधों पर संतुश्टि जताते हुए आशा जताई कि 2018 में इससे भी अधिक सुधार होगा।यात्रियों को सिमकार्ड जारी करने के प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि यात्रियों को अग्रिम सिमकार्ड जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि कुछ यात्रियों ने आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा नहीं किया है जिस कारण उनके सिमकार्ड एक्टीवेट नहीं हुए हैं। आवास सुविधाओं के प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि 19778 भारतीय हाजियों को ग्रीन से अजीजिया तक आवास दिये गये हैं जिनमें से 900 यात्री जम्मू कश्मीर राज्य से हैं।इस अवसर पर मंत्री ने यात्रियों से राज्य में शांति हेतु प्रार्थना करने के लिए कहा । उन्होंने सुरक्षित एवं सुचारू यात्रा की कामना की।