5 Dariya News

युनिवर्सल गु्रप को पंजाब के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्था का अवार्ड दिया गया

युनिवर्सिटी में बेहतरीन नतीजे, आधुनिक कैंपस, प्लेसमेंट रही मद्दगार

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 03-Aug-2017

यूनिवर्सल गु्रप के यूनिवर्सल इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी को राज्य में उच्च शिक्षा देने वाले बेहतरीन कालेज  के तौर पर एक्सीलेंस अवार्ड के साथ नवाजा गया है। दिल्ली में हुए एक समागम दौरान यह वकारी अवार्ड यूजीआईटी के प्रिंसिपल स्वाती शर्मा ने हरियाणा के राज्यपाल प्रो.कप्तान सिंह सोलांकी से हासिल किया। काबिलेजिक्र है कि यूनिवर्सल गु्रप को पंजाब के बेहतरीन शिक्षा संस्थान का यह वकारी अवार्ड बेहतरीन शिक्षा , यूनिवर्सिटी स्तर पर मेरिट में अव्वल रहने, यूनिवर्सिटी स्तर पर खेलों में विजयों प्राप्त करने, विश्व स्तरीय अध्यापक, यूनिवर्सिटी स्तर पर ओर गतिविधियों में मैडल जीतने और अंत्र राष्ट्रीय स्तर की कंपनियाँ की तरफ से शिरकत करते हुए बड़े स्तर की प्लेसमेंट के लिए दिया गया है। इस राष्ट्रीय स्तर के लिए यूनिवर्सल गु्रप की समुच्चय टीम को बधाई देते हुए चेयरमैन डा. गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हमारा मुख्य लक्ष्य पढ़ाई साथ साथ अपने विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास करना रहा है। इस लक्ष्य को हासिल करन के लिए जहाँ बेहतरीन अध्यापक चुन कर लाए गए वही कैंपस में विद्यार्थियों को हर सुविधा प्रदान करवाई गई। जिस के साथ विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी स्तर की मेरिट हासिल  की और  विश्व बेहतरीन कंपनियाँ यूनिवर्सल गु्रप में प्लेसमेंट के लिए पहुँची। जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।