5 Dariya News

भाजपा किसान मोर्चा 4 अगस्त को पूर्ण कर्जा माफी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास का करेगा घेराव

4 अगस्त को भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव

5 Dariya News

चंडीगढ़ 03-Aug-2017

किसानों की पूर्ण कर्जा माफी हेतु भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा आज 4 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए भाजपा के उपाध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल व प्रदेश सचिव विनीत जोशी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर द्वारा पूर्ण कर्जा माफी का वायदा ना पूरा करने के कारण किसान निराश, हताश होकर टूट चुका है तथा शायद इसी कारण 19 जून को मुख्यमंत्री द्वारा की गई अधूरी कर्जा माफी की घोषणा बाद भी 80 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। गौरतलब है कि कैप्टन के शासन में 16 मार्च से लेकर आज तक 160 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। 

ग्रेवाल व जोशी ने आगे कहा कि जहां एक तरफ पंजाब विधानसभा के विशेष बजट सेशन में अपने वायदे अनुसार पूर्ण कर्जा माफ न कर, पंजाब के किसानों के साथ कैप्टन ने विश्वासघात किया, तो दूसरी तरफ ऋण वापिस न मिलने से किसानों को कर्ज देने वाली सहकारी संस्थाएं, छोटे बैंक बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं और तो और मौसम की मार से रजबाहे, बांध, सूए आदि टूटने से किसानों के कई हजार एकड़ खेत पानी में डूब गए। जोशी ने बताया कि प्रदेश भर से किसान 4 अगस्त को पार्टी हैडक्र्वाटर में एकत्रित होंगे, जहां से भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुखपाल ङ्क्षसह नन्नू की अध्यक्षता में सडक़ों पर उतरते हुए वह मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।