5 Dariya News

इंडो ग्लोबल कालजिज़ में पेपर बैटरी वर्कशाप का आयोजन

विद्यार्थियों को फोलड होने वाली बहुत पतली और बिना तेज़ाबीकरण के बिजली स्टोर करने की विधि बताई

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 02-Aug-2017

इंडो ग्लोबल गु्रप आफ कालेजिस अभीपुर की तरफ से कैंपस में पेपर बैटरी सम्बन्धित जानकारी देने के लिए एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप सम्बन्धित जानकारी देते हुए इंडो ग्लोबल गु्रप के सीईओ मानव सिंगला ने   बताया कि इस वर्कशाप के आयोजन का मुख्य मंतव्य विद्यार्थियों को नई तकनीको के साथ जानकार करवाते हुए बहुत आसान और कुदरत प्रेमी तरीको के  साथ बिजली स्टोर करने की विधि बताना था । मानव सिंगला के अनुसार पेपर बैटरी तकनीक एक ऐसी तकनीक है बैटरी बहुत पतली, लचकदार उत्पादन उपकरण है जिस का निर्माण नैनोटूबज़ को सैलूलोज आधारित कागज़ की एक रवायती शीट के साथ बना कर किया जाता है। उच्च ऊर्जा वाली यह पेपर बैटरी सुपर कैपसिटर के तौर पर काम करती है जो कि रवायती इलैक्ट्रॉनिकस में अलग दो भागों का संयोग है।यह सुमेल ही बैटरी को लम्बे समय, स्थायी शक्ति उत्पादन और ऊर्जा का प्रयोग के लिए सहायक होता है।मानव सिंगला के अनुसार पेपर बैटरीज़ साईज़ में छोटी होने और ज़्यादा कैपसिटी होने के कारण अगली पीढ़ी के ईलेक्ट्रोनिक्स, मैडीकल उपकरण और हाइब्रिड वाहनों में इस्तेमाल करी जा सकती है।इस के इलावा इस का प्रयोग स्मार्ट डिजिटल घडिय़ाँ, स्मार्ट कार्डों में किया जा सकता है। उन्होंने जानकारी सांझी करते हुए कहा पेपर बैटरीज़ को न सिफऱ् फोलड किया जा सकता है बल्कि काट कर किसी भी तरह की शकल दी जा सकती है। इंडो ग्लोबल के चेयरमैन सुखदेव सिंगला ने विद्यार्थियों को अपने संबोधन करते हुए कहा कि आज की तेज़ चुस्त जि़ंदगी दौरान जहाँ रोज़मर्रा की तकनीक बदल रही है वहाँ हर नौजवान अपना टू डेट रहना चाहिए। इस तरह की सैमीनार विद्यार्थियों को अपना टू डेट करने में सहायक होते हैं।