5 Dariya News

ओकरेज स्कूल में विद्यार्थी बने एक दिन के शैफ्फ

ललित होटल के मास्टर शैफ्फ के साथ मिल कर बनाऐ लजीज़ व्यंजन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 02-Aug-2017

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से अपने विद्यार्थियों बीच की रचनात्मिक प्रतिभावें को निखारने के मंतव्य के साथ स्कूल कैंपस में ओक मास्टर शेफ मास्टर शैफ्फ नामक इस लजीज़ व्यंजन  प्रतियोगिता का आयोजन किया।  ग्रेड 3 से 5 के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।  ललित होटल के मास्टर शैफ्फ रोबोट ने ख़ास तौर पर शिरकत करते हुए छात्रों के  साथ  भारतीय व्यंजनों समेत एशियन, योरोपियन और कानटीनैट्टल खाने तैयार किये। इस के इलावा विद्यार्थियों को फास्ट फूड से दूरी बना कर परंपरागत खाना खाने की प्रेरणा भी दी गई।  विद्यार्थियों को रोज़मर्रा की खाने में पौष्टिक खाने की किस्मों बताते हुए रोज़मर्रा की शरीर के लिए अपेक्षित डाइट सम्बन्धित जानकारी भी सांझी की गई।

इस मौके पर तीसरी से पाँचवी क्लास के विद्यार्थियों ने शैफ्फ़ रोबोट का नेतृत्व में दूसरे देशों के स्कूली विद्यार्थियों के साथ लाइव स्ट्रीम के द्वारा व्यंजन  बना कर  रैसिपी सांझी की गई।इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल रमनजीत घूमन ने जानकारी सांझी करते हुए कहा कि हर बच्चे अंदर कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। जब कि आम तौर पर स्कूलों में बच्चों को सिफऱ् पढ़ाई और खेल तक केंद्रित कर दिया जाता है। जब कि हमारी यही कोशिश होती है कि हर बच्चे अंदर उस के अंदर छिपी रचनात्मक गुणवत्ता को उभार कर निखारा जाये । इस लिए किया गया यह प्रयास भी उसी कोशिश का ही एक हिस्सा था।इस के साथ ही विद्यार्थियों ने संसार भर की बेहतरीन  लजीज़  व्यंजनों की जानकारी हासिल करते हुए बेहतरीन रवायती खाने की परिभाषा को समझा है।