5 Dariya News

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलोजी में विद्यार्थियों के लिए स्थिती ज्ञान प्रोग्राम का आयोजन

विद्यार्थियों ने स्टेज पर कई रंगों रंग प्रोगराम भी पेश किये, कक्षा साथ साथ ज्ञान के वृद्धि के लिए पुस्तकालय और इन्टरनेट भी ज़रूरी - चेयरमैन विजय गुप्ता

5 Dariya News

लुधियाना 01-Aug-2017

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलोजी, कटानी कलां में सैशन की शुरुआत मौके विद्यार्थियों के लिए मैनेजमेंट की तरफ से स्थिति -ज्ञान प्रोगराम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम दौरान नए आए विद्यार्थियों को संस्था का रेखा चित्र और मैनेज़मेंट के विशाल क्षेत्र के सुनने देखने और स्लाइड दिखाकर अवगत करवाया गया और साथ ही एल सी ई टी के  विकास का सफर पावर पुआइंट प्रैज़ेंनटेशन द्वारा दिखाया गया । इस से पहले परमात्मा के शुकुराने के तौर पर कैंपस में सुखमनी साहब का पाठ भी करवाया ग्या॥ इस मौके पर विद्यार्थियों ने स्टेज पर कई रंगों रंग प्रोगराम भी पेश किये। इस मौके पर चेयरमैन विजय गुप्ता ने नए आए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य तय करके अपने निशाने तक पहँुचने के लिए रणनीति अब से ही बनाए ताकि मंजिल के रास्ते में आने वाली हर समस्या के लिए वो पहले ही तैयार रहें और पढ़ाई पूरी करते ही जिंदगी को सही दिशा पर लेजा सकें । उन्होने अनुशासन,सकरात्मक रवईया और त्याग भावना पर ज़ोर देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने जिंदगी का हर मकसद पाने के लिए हमेशा ऊंचा निशाना रखना चाहिए । चेयरमैन विजय गुप्ता  ने विद्यार्थियों को अपने  ज्ञान के लिए लाइब्रेरी और इंटरनैट का उपयोग करने के लिए कहा । इसके साथ ही चेयरमैन विजय गुप्ता ने नए आए विद्यार्थियों को आशवासन दिया कि वो जल्द ही यह महसूस करकें कि उन्होने  एल सी ई टी इंस्टीच्यूट चुन कर बिलकुल सही फैसला लिया हैं । उन्होने आगे कहा कि यह इंस्टीच्यूट आधुनिक सभ्याचार शिक्षा,नौकरी के मौके के साथ साथ सर्वपक्षीय विकास के मौके भी प्रदान करता हैं । उन्होने उम्मीद जताई कि एल सी ई टी उनक ी जिंदगी को सही दिशा प्रदान करेगा और अपने उदेश्य को पूरा करने के लिए पूरा योगदान देगा,इसके साथ ही उनको कार्य प्रणाली की नई नीतियों पर भी रौशनी डालेगा ।