5 Dariya News

सीजीसी झंजेडी कालेज में सैशन की शुरुआत के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए प्री प्लेसमेंट प्रोग्राम किया गया लांच

डिग्री पास करने वाले हर विद्यार्थी को डिग्री से पहले नौकरी दिलाना हमारा प्रथम लक्ष्य : प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 01-Aug-2017

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस के झंजेडी कालेज में सैशन की शुरुआत के अवसर पर विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए उनके लिए स्थिति ज्ञान प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिस दौरान नए सैशन के विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों ने भी इस समागम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सीजीसी गु्रप के चेयरमैन व सीयू के चांसलर सतनाम सिंह संधू व सीजीसी गु्रप के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने सभी नए आए विद्यार्थियों का अभिवादन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि सीजीसी में विद्यार्थियों की प्लेसमेंट का खास ख्याल रखा जाता है और यही कारण है कि गत वर्ष लगभग 200 कंपनियों ने सीजीसी में शिरकत की थी। जिस दौरान कम से कम पैकेज ३ लाख व अधिकत्म पैकेज २६ लाख रहा था। इसी तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों की बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए न सिर्फ कंपनियों की संख्या में बढौत्तरी की जाएगी बल्गि 

पैकेज को भी और बढ़ाया जाएगा ताकि हर काबिल विद्यार्थी की प्लेसमेंट करवाई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को वर्ष भर जहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी वहीं कमजोर विद्यार्थियों के लिए स्पेशल कक्षाओं का इंतजाम भी किया जाएगा ताकि हर विद्यार्थी युनिवर्सिटी स्तर पर अच्छे नंबर लेकर आएं।सीजीसी गु्रप के डायरेक्टर जरनल डा जीडी बंसल ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को गत वर्ष झंजेडी कालेज के विद्यार्थियों द्वारा पीटीयू की परीक्षाओं में अच्छी कारगुजारी बारे जानकारी देते हुए बताया कि सीजीसी का निशाना हर विद्यार्थी को अच्छे नंबरों से पास करवाना व उसकी प्लेसमेंट करवाना है। इसके साथ ही डा बंसल ने विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट प्रोग्राम बारे जानकारी देते हुए सीजीसी मैनेजमेंट द्वारा टापर विद्यार्थियों के लिए कैश इनामों व लैप्टाप देने बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।