5 Dariya News

सईद फारूक अहमद अंद्राबी, मीर जहुर अहमद ने पाम्पोर ज्वाईनरी मिल, सिल्क फैक्ट्री राजबाग का निरीक्षण किया

विरासत कला के संरक्षण, प्रचार हेतु ढांचागत कार्यक्रम

5 Dariya News

श्रीनगर 01-Aug-2017

हज एवं ओकाफ, उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री सईद फारूक अहमद अंद्राबी तथा वन एवं पर्यावरण, पशु एवं भेड पालन राज्य मंत्री मीर जहुर अहमद ने आज ज्वाईनरी मिल पाम्पोर तथा सिल्क फैक्ट्री राजबाग का दौरा कर इन व्यापार इकाईयों का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान मंत्रियों ने ज्वाईनरी मिल में विभिन्न सेक्षनों का निरीक्षण किया।मंत्रियों ने पाम्पोर तथा सिल्क फैक्ट्री राजबाग में शोरूमों का निरीक्षण भी किया तथा जेएंडके इंडस्ट्री द्वारा बनाये गये फर्नीचर तथा अन्य रेशम की वस्तुओं की जानकारी ली।इन इकाईयों में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए सईद फारूक ने कहा कि सरकार राज्य में जम्मू कश्मीर उद्योग के स्तर को बढ़ाने तथा इसे प्रोत्साहन देने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में बहुत सारे प्रतिभाशाली कर्मचारी हैं पंरतु इन्हें सही प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि राज्य की कला एवं शिल्पकारों को बढ़ावा देना पूर्व  स्वर्गीय मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का सपना था। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य की विरासत कला के संरक्षण एवं प्रचार हेतु विस्तृत कार्यक्रम शुरू किया है।मीर जहुर ने कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि काम पूजा है तथा उन्हें सम्पर्णभाव से कार्य कर उपभोक्ताओं को बेहतर एवं उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुएं उपलब्ध करवानी चाहिए।बटमालू के विधायक नूर मोहम्मद शेख, जेएंडके इंडस्ट्रीज़ बोर्ड के उपाध्यक्ष गुलजार अहमद डार, जेएंडके इंडस्ट्रीज प्रबंधक निदेशक जावेद अहमद तथा अन्य वरिश्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।